आयुष्मान सेहत बीमा योजना कार्ड बनाने के लिए विशेष शिविर लगाया

आयुष्मान सेहत बीमा योजना कार्ड बनाने के लिए वार्ड नंबर 02 में विशेष शिविर लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 08:31 PM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 08:31 PM (IST)
आयुष्मान सेहत बीमा योजना कार्ड बनाने के लिए विशेष शिविर लगाया
आयुष्मान सेहत बीमा योजना कार्ड बनाने के लिए विशेष शिविर लगाया

जेएनएन, समाना (पटियाला)

आयुष्मान सेहत बीमा योजना कार्ड बनाने के लिए वार्ड नंबर 02 में विशेष शिविर लगाया गया। पार्षद यतिन वर्मा उर्फ जौनी वर्मा के नेतृत्व में लगाए गए इस शिविर के दौरान बड़ी संख्या में वार्ड के लोग अपने कार्ड बनाने के लिए पहुंचे। इस मौके पर जौनी वर्मा ने बताया प्रदेश सरकार की तरफ से इस मुहिम के दौरान अधिक से अधिक लोगों को इस योजना से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया सरकार की तरफ से निर्धारित अस्पतालों में इस कार्ड के माध्यम से लाभपात्री तथा उसके परिवार के सदस्यों का पांच लाख रूपए तक का इलाज मुफ्त किया जाएगा। जिससे आम लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। उन्होने वार्डवासियों से अपील की वह इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाए।

chat bot
आपका साथी