खेल विभाग ने कोरोना के खिलाफ चलाई जागरूकता मुहिम

मिशन फतेह के अंतर्गत खेल विभाग की तरफ से लोगों को कोरोना से बचाव संबंधित जागरूक करने के लिए जागरूकता मुहिम चलाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 11:29 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 11:29 PM (IST)
खेल विभाग ने कोरोना के खिलाफ चलाई जागरूकता मुहिम
खेल विभाग ने कोरोना के खिलाफ चलाई जागरूकता मुहिम

जेएनएन, पटियाला : मिशन फतेह के अंतर्गत खेल विभाग की तरफ से लोगों को कोरोना से बचाव संबंधित जागरूक करने के लिए जागरूकता मुहिम चलाई गई। इस संबंधित जानकारी देते जिला खेल अफसर शाश्वत राजदान ने बताया कि खेल विभाग के आधिकारियों, कर्मचारियों, प्रशिक्षकों के खिलाड़ियों की तरफ से लोगों को बार-बार हाथ धोने, मास्क पहनने, सामाजिक दूरी रखने और बिना कारण यातायात करने से गुरेज करने के लिए मुहिम दौरान जागरूक किया गया और नौजवानों को खेल के साथ जुड़ने की अपील की गई।

जिला खेल अफसर ने बताया कि विभाग की तरफ से घर-घर जाकर कोरोना से बचाव के लिए इस्तेमाल की, जाने वाली सावधानियों के पैंफलेट बांटे गए और सभी को कोरोना संबंधित सही जानकारी प्राप्त करने के लिए पंजाब सरकार की तरफ से विकसित की गई कौवा एप अपने फोन में डालने के लिए प्रेरित किया गया और मिशन योद्धा बनकर कोरोना महामारी के खिलाफ जंग का हिस्सा बनने का संदेश दिया गया।

chat bot
आपका साथी