दसवीं की अवनीत ने मेहंदी प्रतियोगिता में पाया पहला स्थान

करवाचौथ की पूर्व संध्या पर स्कालर्स पब्लिक स्कूल राजपुरा में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी करवाचौथ के पर्व पर विभिन्न प्रकार जैसे रंग-बिरंगी चूड़ियों मेहंदी और खाने पीने की चीजों के स्टाल लगाए गए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 06:57 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 06:57 PM (IST)
दसवीं की अवनीत ने मेहंदी प्रतियोगिता में पाया पहला स्थान
दसवीं की अवनीत ने मेहंदी प्रतियोगिता में पाया पहला स्थान

संस, राजपुरा (पटियाला) : करवाचौथ की पूर्व संध्या पर स्कालर्स पब्लिक स्कूल, राजपुरा में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी करवाचौथ के पर्व पर विभिन्न प्रकार जैसे रंग-बिरंगी चूड़ियों, मेहंदी और खाने पीने की चीजों के स्टाल लगाए गए। जिनका सब ने आनंद उठाया और अपनी कला का बहुत अच्छे ढंग से प्रदर्शन किया। इस अवसर पर मेहंदी प्रतियोगिता भी करवाई गई, जिसमें दसवीं कक्षा की अवनीत कौर ने पहला स्थान, नौवीं कक्षा की अमनदीप कौर ने दूसरा व आठवीं क्लास की नैंसी व सातवीं कक्षा की हरनूर कौर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। स्कूल की डायरेक्टर सुदेश जोशी ने इस बात पर बहुत प्रसन्नता व्यक्त की कि स्कालर्स के विद्यार्थी इन त्योहारों को अत्यंत खुशी से मनाते हैं। उन्होंने अध्यापकों को करवाचौथ की बधाई दी।

chat bot
आपका साथी