बैग छीनने में असफल रहे तो किया तलवार से हमला, कटी उंगली

शनिवार रात बैग छीनने में असफल रहने पर लुटेरों ने किसान नेता पर तलवार से हमला कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Apr 2021 06:31 PM (IST) Updated:Mon, 26 Apr 2021 06:31 PM (IST)
बैग छीनने में असफल रहे तो किया 
तलवार से हमला, कटी उंगली
बैग छीनने में असफल रहे तो किया तलवार से हमला, कटी उंगली

संस, राजपुरा (पटियाला) : शनिवार रात बैग छीनने में असफल रहने पर लुटेरों ने किसान नेता पर तलवार से हमला कर दिया। इस हमले में किसान नेता के हाथ की उंगली का हिस्सा कटने के अलावा सिर पर चोट आई। कटी उंगली जुड़ने की संभावना के चलते राजपुरा के अलावा राजिदरा अस्पताल तक गए लेकिन उंगली नहीं जोड़ी जा सकी। वारदात को अंजाम देने के बाद लुटेरे बाइक पर सवार होकर फरार हो गए।

किसान नेता सुरिदर सिंह बंटी खानपुर ने बताया कि वह गांव खानपुर में कनफेक्शनरी की दुकान करते हैं, रोजाना की तरह रात नौ बजे दुकान बंद करके घर जाने लगे थे कि अचानक तीन लुटेरों ने सामने आकर गले में डाला लैपटाप वाला बैग जिसमें नगदी थी छीनने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने बैग नहीं छोड़ा। उन्होंने एक लुटेरे को पकड़ लिया। इतने में दूसरे लुटेरे ने हाथ के अलावा सिर पर तलवार से वार कर दिया। उन्होंने शोर मचाया तो लुटेरे बाइक पर सवार होकर गांव हरपालपुर की तरफ भाग गए। लुटेरे के इस हमले में सिर में चोट लगने के अलावा हाथ की उंगली कट गई। कटी उंगली लेकर वह राजिंदरा अस्पताल गए लेकिन उंगली नहीं जोड़ी जा सकी। लुटेरे की इस वारदात से बंटी के सिर में टांके लगे हैं। उधर, इस संबंध में खेड़ी गंडिया पुलिस के एएसआइ व केस के आईओ बलजिदर सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है बयान के बाद ही बनती कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी