सुखप्रीत सिंह बेस्ट एथलीट चुने गए

नाभा तहसील के अधीन आते गांव लद्दाहेड़ी के सरकारी मिडल स्कूल में प्रभारी सतपाल कौर के नेतृत्व में एवं मास्टर नवीन शर्मा (पीटीआइ) की देखरेख में वार्षिक एथलेटिक मीट का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 06:01 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 06:01 PM (IST)
सुखप्रीत सिंह बेस्ट एथलीट चुने गए
सुखप्रीत सिंह बेस्ट एथलीट चुने गए

संवाद सूत्र, नाभा (पटियाला) : नाभा तहसील के अधीन आते गांव लद्दाहेड़ी के सरकारी मिडल स्कूल में प्रभारी सतपाल कौर के नेतृत्व में एवं मास्टर नवीन शर्मा (पीटीआइ) की देखरेख में वार्षिक एथलेटिक मीट का आयोजन किया गया। इस दौरान रस्साकशी, खो-खो आदि खेलों का आयोजन किया गया। इन खेलों में बीएनओ अमन राजन, पूर्व सरपंच करमजीत सिंह, बाबा सुखदेव, सरबजीत कौर अध्यक्ष एसएमसी, रोहित डल्ला आदि ने विजयी छात्रों को पुरस्कार वितरित किए। पीटीआइ नवीन शर्मा ने बताया कि इस एथलेटिक मीट में शहीद ऊधम सिंह हाउस ने प्रथम, शहीद करतार सिंह सराभा हाउस ने दूसरा और शहीद भगत सिंह हाउस ने तीसरा स्थान पाया। कक्षा आठवीं के विद्यार्थी सुखप्रीत सिंह को बेस्ट एथलीट चुना गया। स्कूल प्रभारी सतपाल कौर ने कहा कि नवीन शर्मा, प्रभलीन कौर, प्रदीप शर्मा और प्रभप्रीत कौर की कड़ी मेहनत के कारण इस वार्षिक एथलेटिक मीट का आयोजन अच्छी तरह से किया गया।

chat bot
आपका साथी