कंजक पूजन कर श्रद्धालुओं ने लिया आशीर्वाद

अष्टमी के साथ ही राजपुरा शहर पूरी तरह से उत्सवी माहौल में आ गया है। अष्टमी के अवसर पर मां दुर्गा के भक्तों ने कंजक पूजन करके देवी मां की अराधना की और उन्हें फल-उपहार भेंट किए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 07:08 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 07:08 PM (IST)
कंजक पूजन कर श्रद्धालुओं ने लिया आशीर्वाद
कंजक पूजन कर श्रद्धालुओं ने लिया आशीर्वाद

संस, राजपुरा (पटियाला) : अष्टमी के साथ ही राजपुरा शहर पूरी तरह से उत्सवी माहौल में आ गया है। अष्टमी के अवसर पर मां दुर्गा के भक्तों ने कंजक पूजन करके देवी मां की अराधना की और उन्हें फल-उपहार भेंट किए। वहीं विभिन्न मंदिरों में हवन-यज्ञ के साथ प्रसाद वितरण का आयोजन हुआ। वैसे नवरात्र के दौरान नवमी पर भी कई श्रद्धालु कंजक पूजते हैं, इसलिए बुधवार को भी यह सिलसिला जारी रहेगा।

उधर, शहर में वरिष्ठ समाज सेवी राजन जख्मी व उनकी धर्मपत्नी ज्योति जख्मी ने अष्टमी पूजन के दौरान भजन-संकीर्तन व पूजा अर्चना करते हुए कोरोना महामारी से मुक्ति व शहर की खुशहाली के लिए मंगल कामना की। उन्होंने कहा कि नवरात्र हमारी संस्कृति से जुड़ा पर्व है और घर-परिवार में खुशियां लेकर आता है। इतना ही नहीं यह पर्व भ्रूण हत्या खत्म करने का भी संदेश देता है ताकि ज्यादा से ज्यादा कंजक पूजन किया जा सके।

chat bot
आपका साथी