आर्यस कालेज आफ फार्मेसी में दवाओं पर वेबिनार

आर्यस कालेज आफ फार्मेसी ने एनाल्जेसिक और एंटी इंलेमेटरी दवाओं पर एक वेबिनार करवाया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 06:21 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 06:21 PM (IST)
आर्यस कालेज आफ फार्मेसी में दवाओं पर वेबिनार
आर्यस कालेज आफ फार्मेसी में दवाओं पर वेबिनार

संस, राजपुरा (पटियाला) : आर्यस कालेज आफ फार्मेसी ने एनाल्जेसिक और एंटी इंलेमेटरी दवाओं पर एक वेबिनार करवाया। डा. हरविदर पाल सिंह ने बी फार्मेसी और डी फार्मेसी के छात्रों के साथ बातचीत की। आर्यंस फार्मेसी कालेज के बी फार्मेसी और डी फार्मेसी डा अंशु कटारिया, अध्यक्ष, आर्यंस ग्रुप ने वेबिनार की अध्यक्षता की। डा. सिंह ने छात्रों और संकाय सदस्यों के साथ बातचीत करते हुए कहा कि एनाल्जेसिक दर्द से राहत के लिए विशेष रूप से डिजाइन की गई दवाओं का एक समूह है। उनमें एसिटामिनोफेन और ओपी ओइड शामिल हैं, जो केवल पर्चे द्वारा उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि एनाल्जेसिक गठिया से पीड़ित लोगों के लिए जीवनदायी हो सकता है, दर्द से राहत और दैनिक कार्य करना संभव कर सकता है। उन्होंने आगे कहा कि ये दवाएं शरीर के कुछ रसायनों के उत्पादन को रोकती हैं जो सूजन का कारण बनती हैं। आयोजन के संयोजक कृष्ण सिगला ने कहा कि किसी भी दवा को शुरू करने से पहले, हमें अपने डाक्टर से विचार विमर्श करना चाहिए।

chat bot
आपका साथी