बेरोजगार आर्ट एंड क्राफ्ट यूनियन 25 को सीएम आवास का घेराव करेगी

पिछले दस साल से आर्ट एंड क्राफ्ट विषय के पद न निकालने संबंधी बेरोजगार आर्ट एंड क्राफ्ट यूनियन की मीटिग हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 04:54 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 04:54 PM (IST)
बेरोजगार आर्ट एंड क्राफ्ट यूनियन 25 
को सीएम आवास का घेराव करेगी
बेरोजगार आर्ट एंड क्राफ्ट यूनियन 25 को सीएम आवास का घेराव करेगी

जागरण संवाददाता, पटियाला : पिछले दस साल से 'आर्ट एंड क्राफ्ट' विषय के पद न निकालने और रेशनलाइजेशन पालिसी की आड़ में स्कूल में बंद किए जा रहे विषय को दोबारा लागू करवाने संबंधी बेरोजगार आर्ट एंड क्राफ्ट यूनियन की मीटिग हुई। मीटिग के दौरान बेरोजगार सांझा मोर्चा के आह्वान पर यूनियन ने 25 को सीएम आवास के घेराव की घोषणा की। इस संबंधी बेरोजगार आर्ट एंड क्राफ्ट अध्यापकों को भी एकजुट किया जा रहा है ताकि बड़ी संख्या में बेरोजगार इस प्रदर्शन में शामिल हों।

जानकारी देते हुए बेरोजगार आर्ट एंड क्राफ्ट यूनियन के प्रधान हरजिदर सिंह झुनीर ने बताया कि आने वाले दिनों में संघर्ष की अगली रूपरेखा तैयार की जाएगी। जिसके तहत घर-घर जाकर विषय के प्रति और सरकार की गलत नीतियों के प्रति जागरूक किया जाएगा। झुनीर ने बताया कि शिक्षा विभाग का दायरा कम करने के मकसद से आर्ट एंड क्राफ्ट जैसे अहम विषय को स्कूलों में खत्म किया जा रहा है। पंजाब सरकार स्कूलों में ऐसे विषय को खत्म कर रही है, जोकि निराशाजनक है। इसके अलावा मीटिग में विषय को लागू करवाने और लोगों को पंजाब सरकार की गलत नीतियों संबंधी जागरूक करने के लिए विभिन्न फैसले लिए गए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार द्वारा विषय को दोबारा लागू न किया गया तो आने वाले दिनों में बड़ी संख्या में बेरोजगार सीएम आवास का घेराव भी किया जाएगा। यूनियन सदस्यों ने सरकार से मांग की कि जल्द आर्ट एंड क्राफ्ट विषय को लाजमी विषयों के साथ लागू करके नई भर्ती की जाए।

chat bot
आपका साथी