पीयू : 50 से ज्यादा कोर्सो के लिए नहीं मिल रहे छात्र

पंजाबी यूनिवर्सिटी में 33 डिपार्टमेट के 50 से ज्यादा कोर्सो में दाखिले के लिए विद्यार्थियों का टोटा हो चुका है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 05:26 AM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 05:26 AM (IST)
पीयू : 50 से ज्यादा कोर्सो के लिए नहीं मिल रहे छात्र
पीयू : 50 से ज्यादा कोर्सो के लिए नहीं मिल रहे छात्र

जागरण संवाददाता, पटियाला : पंजाबी यूनिवर्सिटी में 33 डिपार्टमेट के 50 से ज्यादा कोर्सो में दाखिले के लिए विद्यार्थियों का टोटा हो चुका है। विद्यार्थी इन कोर्सो में कोई खास दिलचस्पी नहीं दिखा रहे। पर्याप्त संख्या में दाखिले नहीं आने के कारण यूनिवर्सिटी प्रशासन ने दाखिले की अंतिम तिथि बढ़ा कर 30 सितंबर कर दी है, जबकि पहले यह तिथि 15 सितंबर तक थी। यूनिवर्सिटी ने कोर्सों की लिस्ट अपनी वेबसाइट पर अपलोड करके विद्यार्थियों को जानकारी दी है कि वे इन कोर्सो में दाखिला ले सकते हैं।

जिन कोर्सो की सूची यूनिवर्सिटी ने अपनी वेबसाइट पर अपलोड की है, सभी में कुल एक हजार के करीब सीटें खाली पड़ी है। यूनिवर्सिटी द्वारा हर कोर्स में अलग-अलग सीटें रखी गई हैं। दाखिला कम होने के चलते यूनिवर्सिटी का वित्तीय संकट बढ़ने के आसार होंगे, क्योंकि दाखिले नहीं होने पर यूनिवर्सिटी के राजस्व में फर्क पड़ेगा। हालांकि यूनिवर्सिटी प्रशासन को इन कोर्सो में दाखिले बढ़ने की उम्मीद है, इस कारण कोर्सो में दाखिले की अंतिम तिथि बढ़ाई गई है। उल्लेखनीय है कि पूर्व वीसी प्रो. बीएस घुम्मण के कार्यकाल के दौरान यह कोर्स शुरू किए गए थे। अब इन कोर्सों की मार्केट में मांग नहीं रही। इसी कारण यूनिवर्सिटी को इन कोर्सों में दाखिले नहीं मिल रहे। विभिन्न कोर्सो की खाली पड़ी सीटें

कोर्स सीटें

एमबीए फाइनांस मार्केट 19

एमबीए एप्लाइड मैनेजमेंट 30

एमबीए 15

एमकाम 6

एमकाम फाइनांस 54

पीजी डिप्लोमा इन ह्यूमन राइट्स एंड ड्यूटी 8

एमए (सिख स्ट्डीज) 28

एमए (रिलीजियस स्ट्डीज) 28

एमए एजूकेशन 50

एमएड 29

एमए (टीवी एंड फिल्म प्रोडक्शन) 9

सर्टिफिकेट कोर्स इन पंजाबी कंप्यूटिग 18

सर्टिफिकेट कोर्स इन संस्कृत 10

सर्टिफिकेट कोर्स इन वैदिक स्टडीज 15

सर्टिफिकेट कोर्स इन संस्कृत लिग्विस्टिक ट्रेडिग 15

एमएससी ह्यूमन जेनेटिक 26

एमटेक सीएसई 52

एमटेक आर्टिफिशल इंटेलिजेंस एंड डाटा साइंस 32

एमसीए 8

सर्टिफिकेट कोर्स इन उर्दू 41

सर्टिफिकेट कोर्स इन पर्शियन 52

डिप्लोमा कोर्स इन उर्दू 14

डिप्लोमा कोर्स इन पर्शियन 20

एमए उर्दू 20

एमए पर्शियन 21

(नोट : इसके अलावा भी कई कोर्सो में सीटें खाली हैं)

chat bot
आपका साथी