फसल खरीद पैसे न देकर आढ़ती ने की धोखाधड़ी, केस दर्ज

सिटी पुलिस ने किसान की शिकायत पर फसल खरीदने के बाद भी पैसे न देने के आरोप में आढ़ती के खिलाफ केस दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 09:23 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 09:23 PM (IST)
फसल खरीद पैसे न देकर आढ़ती ने की धोखाधड़ी, केस दर्ज
फसल खरीद पैसे न देकर आढ़ती ने की धोखाधड़ी, केस दर्ज

संस, राजपुरा (पटियाला) : सिटी पुलिस ने किसान की शिकायत पर फसल खरीदने के बाद भी पैसे न देने के आरोप में आढ़ती के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस के पास दर्ज करवाई रिपोर्ट में गांव दादूमाजरा निवासी रणबीर सिंह ने बताया कि आरोपित की न्यू ग्रेन मार्केट में आढ़त की दुकान है। आरोपित के पास पांच लाख की फसल बेची लेकिन पूरे पैसे देने के बजाय सिर्फ 50 हजार रुपये दिए। शिकायतकर्ता जब दुकान से पैसे लेने गया तो उसके बेटे ने बताया कि पिता जी कहीं चले गए हैं, इस तरह आरोपित ने साढ़े चार लाख वापस नहीं किए। इस पर पुलिस ने सुनील कुमार के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

chat bot
आपका साथी