पटियाला में ब्लैक फंगस का एक और केस मिला, कुल आंकड़ा पहुंचा 50

जिले में रविवार को 45 प्लस वालों को टीका लगेगा बल्कि 18 प्लस के लिए वैक्सीन की शार्टेज है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 06 Jun 2021 12:12 AM (IST) Updated:Sun, 06 Jun 2021 12:12 AM (IST)
पटियाला में ब्लैक फंगस का एक और केस मिला, कुल आंकड़ा पहुंचा 50
पटियाला में ब्लैक फंगस का एक और केस मिला, कुल आंकड़ा पहुंचा 50

जागरण संवाददाता, पटियाला : जिले में रविवार को 45 प्लस वालों को टीका लगेगा, बल्कि 18 प्लस के लिए वैक्सीन की शार्टेज है। इसलिए 18 प्लस को टीका नहीं लगेगा। जिले में आज 147 कोविड के पाजिटिव केस हैं, जबकि एक केस ब्लैक फंगस का रिपोर्ट हुआ है। सिविल सर्जन डा. सतिदर सिंह व जिला टीकाकरण अफसर डा. वीनू गोयल ने बताया कि में कोविड टीकाकरण के अधीन 2394 नागरिकों ने कोविड वैक्सीन के टीके लगवाए हैं। इसके साथ कोविड टीकाकरण की संख्या 3,57,865 हो गई है। आज यहां पर लगेगा टीका

सिविल सर्जन डा. सतिदर सिंह ने कहा कि केंद्रीय पूल के अधीन प्राप्त वैक्सीन के साथ छह जून को 45 साल से अधिक उम्र के नागरिकों का पटियाला शहर के सरकारी गल्र्•ा स्कूल माडल टाउन, हकीकत राय स्कूल आईएमए का कैंप, कम्यूनिटी मेडिसिन विभाग राजिदरा अस्पताल, कम्यूनिटी हाल पुलिस लाईन, रोटरी भवन एसएसटी नगर, श्री साई बाबा मंदिर पुराना बिशन नगर, राधास्वामी सत्संग घर सूलर, फ्री मैशन हाल न•ादीक फव्वार चौक, कम्यूनिटी सेंटर मेन रोड आनंद नगर, शिवमंदिर सैफाबादी मंदिर अरोड़ियां मोहल्ला, नाभा के राधा स्वामी सत्संग घर और रोटरी क्लब, गुरूद्वारा सिंह सभा सनौर, धर्मशाला गांव रामनगर चुन्नी वाला, राजपुरा के राधा स्वामी सतसंग भवन, एनटीसी स्कूल-3, राधास्वामी सत्संग भवन गांव बारन, अग्रवाल धर्मशाला समाना, गांव कालोमाजरा सरकारी प्राथमिक स्कूल मर्दांपुर में कोविड टीकाकरण किया जाएगा, जबकि स्टेट पूल की वैक्सीन की स्पलाई न होने के कारण 18 से 44 साल वर्ग उम्र के लोगों को टीकाकरन नहीं होगा। अनेकसी कम्यूनिटी सेहत केंद्र माडल टाउन और गुरूद्वारा साहिब गांव शुतराना में को-वैक्सीन की दूसरी डोज भी लगाई जाएगी। 147 कोविड के पाजिटिव

आज 147 कोविड पाजिटिव मामले आए हैं, सिविल सर्जन डा. सतिदर सिंह ने कहा कि 3851 के करीब रिपोर्टों में से 147 कोविड पाजिटिव हैं, जिसके साथ पाजिटिव मामलों की संख्या 47,354 हो गई है। 210 मरीजों के ठीक होने के साथ आज अब 44654 हो गई है। इस समय एक्टिव मामले 1435 हैं और छह लोगों की मौत के साथ मौतों की संख्या 1265 हो गई है। कोविड जांच से संबंधित 6,84,954 सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से जिला पटियाला के 47,354 कोविड पाजिटिव, 6,36,115 निगेटिव हैं। यहां से मिले संक्रमित

पटियाला शहर-52

नाभा-15

समाना-05

राजपुरा-09

ब्लाक भादसों-10

ब्लाक कौली-17

ब्लाक कालोमाजरा-07

ब्लाक शुतराना-07

ब्लाक हरपालपुर-11

ब्लाक दूधणसाधां-14

chat bot
आपका साथी