जय नगर स्कूल ने मनाया सभ्याचारक वार्षिक समारोह

सरकारी एलीमेंटरी व मिडिल स्कूल जय नगर में शनिवार को वार्षिक समारोह आओ स्कूल चलें का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 05:28 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 05:28 PM (IST)
जय नगर स्कूल ने मनाया सभ्याचारक वार्षिक समारोह
जय नगर स्कूल ने मनाया सभ्याचारक वार्षिक समारोह

संवाद सहयोगी, राजपुरा (पटियाला) : सरकारी एलीमेंटरी व मिडिल स्कूल जय नगर में शनिवार को वार्षिक समारोह आओ स्कूल चलें का आयोजन किया गया। समारोह में घनौर विधायक मदनलाल जलालपुर व ब्लाक समिति चेयरमैन अच्छर सिंह ने विशेष मेहमान के तौर पर शिरकत की। स्टूडेंट्स ने पेशकारी के दौरान शब्द व सरस्वती वंदना के अलावा कशमीरी, राजस्थानी, गुजराती नृत्य, भांगड़ा, जागो, गिद्धा, पंजाबी तड़का, स्कि्ट, माडलिग, सोलो डांस, ग्रुप डांस, नमस्ते इंडिया व देश भक्ति पर आधारित नाटक पेश किया। विधायक मदनलाल जलालपुर ने स्कूल को स्मार्ट बनाने के लिए 10 लाख रुपये की ग्रांट दी। ब्लाक समिति सचिव मेजर सिंह ने कहा कि आधुनिकता की दौड़ में स्कूली बच्चों को हर गतिविधि से जोड़ा जा रहा है ताकि उनका चरित्र निर्माण हो सके। स्कूल की मुख्य अध्यापिका सरबजीत कौर व मैडम हरीश कुमारी ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़कर सुनाई और स्कूल के विजेता व प्रतिभावान स्टूडेंट्स को सम्मानित किया गया। इस मौके पर गुरविन्द्र कौर, गुरप्रीत कौर, इंदु शर्मा, अनुपम शमर, हरजिन्द्र कौर, गुरविन्द्र सिंह, गांव जय नगर के सरपंच सुरजीत सिंह मवी, तख्तुमाजरा के सरपंच हरसंगत सिंह, इन्द्रजीत सिंह गिफटी, सरपंच अमरीक सिंह, हरप्रीत सिंह हैप्पी सेहरा सहित काफी संख्या में स्कूली बच्चों के अभिभावक व गणमान्य लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी