हरियाणा से सस्ती शराब लाकर बेचता था कथित आरोपी, 396 बोतल सहित धरा

बस्सी पठाना बस्सी पठाना पुलिस ने हरियाणा से सस्ती शराब लाकर महंगे दाम पर बेचने का धंधा करने वाले एक व्यक्ति को 396 बोतल शराब सहित किया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 11:52 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 11:52 PM (IST)
हरियाणा से सस्ती शराब लाकर बेचता था कथित आरोपी, 396 बोतल सहित धरा
हरियाणा से सस्ती शराब लाकर बेचता था कथित आरोपी, 396 बोतल सहित धरा

संवाद सूत्र, बस्सी पठाना : बस्सी पठाना पुलिस ने हरियाणा से सस्ती शराब लाकर महंगे दाम पर बेचने का धंधा करने वाले एक व्यक्ति को 396 बोतल शराब सहित किया है। एसएचओ मनप्रीत सिंह देयोल ने बताया कि गत रात एएसआइ पवन कुमार, एएसआइ रणजीत सिंह पुलिस पार्टी सहित संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश में गश्त व चेकिग के दौरान मार्केट कमेटी कार्यालय के नजदीक मौजूद थे। तो उन्हें एक गुप्तचर ने सूचना दी कि कथित आरोपित हरप्रीत सिंह गांव बहेड़ अन्य राज्य से सस्ते भाव पर शराब लाकर महंगे भाव बेचने का धंधा करता है। जोकि आज भी अपने घर दूसरे राज्य से लाई हुई शराब अपने ग्राहकों को सप्लाई कर रहा है। अगर रेड की जाए तो उसे अवैध शराब सहित काबू किया जा सकता है। पुलिस टीम ने एएसआइ गुरचरन सिंह, हवलदार रोशन लाल सहित तुरंत रेड करते हुए करीब अढ़ाई घंटे की मशक्कत के उपरांत उसके घर से हरियाणा से लाई 396 बोतल अवैध शराब सहित गिरफ्तार कर लिया। एसएचओ ने बताया कि उक्त कथित आरोपी के बारे में पहले भी गुप्तचरों द्वारा सूचना दी जाती थी और जब तक पुलिस द्वारा रेड की जाती, कथित आरोपी पुलिस को चकमा दे देता था। परंतु इस बार वह गिरफ्त में आ गया। इससे पहले उसके विरुद्ध अन्य मामले दर्ज हैं। जिसे अदालत में पेश कर दो दिन का पुलिस रिमांड हासिल कर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस कथित आरोपी को पकड़ने में एसआइ कुलदीप सिंह, एएसआई मनदीप सिंह व मुंशी रणजीत सिंह की भी अहम भूमिका रही। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग नशा तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचाने के लिए वचनबद्ध है।

chat bot
आपका साथी