अलायंस इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने आनलाइन फादर्स-डे मनाया

अलायंस इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बचों ने आनलाइन फादर्स डे मनाया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 08:21 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 08:21 PM (IST)
अलायंस इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों  ने आनलाइन फादर्स-डे मनाया
अलायंस इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने आनलाइन फादर्स-डे मनाया

संस, राजपुरा (पटियाला) : अलायंस इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों ने आनलाइन फादर्स डे मनाया। छात्रों ने अपने पिता को विशेष पल महसूस कराने को लेकर अति-सुंदर और हाथ से कार्ड बनाए व उनके लिए कविताएं आदि लिखीं। इस मौके पर प्रिसिपल शालिनी खुल्लर ने विद्यार्थियों की तारीफ करते हुए कहा कि बच्चों ने 'मेरी दुनियां में जो खुशियों की शोहरत है, वह सब मेरे पापा की बदौलत है' पंक्तियों के माध्यम से जीवन में पिता के महत्व की जो व्याख्या की है वह अति-सराहनीय है। विद्यार्थियों ने स्किट से पिता के प्रति अपने प्यार को बयां करते हुए बताया कि सारे जहां में केवल पिता ही है जो अपने बच्चों की खुशी के लिए अपने आप को भी न्योछावर कर देता है। इस अवसर पर प्रिसिपल शालिनी खुल्लर ने सभी विद्यार्थियों को फादर्स डे की बधाई दी।

chat bot
आपका साथी