होशियरपुर में एजेंटों पर हुई कार्रवाई का डर पटियाला के एजेंटों में

जिला होशियारपुर में आरटीए दफ्तर का कामकाज करने वाले एजेंटों पर हुई कार्रवाई का डर यहां पटियाला दफ्तर तक पहुंच चुका है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 05:14 AM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 05:14 AM (IST)
होशियरपुर में एजेंटों पर हुई कार्रवाई का डर पटियाला के एजेंटों में
होशियरपुर में एजेंटों पर हुई कार्रवाई का डर पटियाला के एजेंटों में

जागरण संवाददाता, पटियाला :

स्टेट ट्रांसपोर्ट कमिश्नर के निर्देशों पर जिला होशियारपुर में आरटीए दफ्तर का कामकाज करने वाले एजेंटों पर हुई कार्रवाई का डर यहां पटियाला दफ्तर तक पहुंच चुका है। आरटीए दफ्तर पटियाला व नाभा रोड स्थित ड्राइविग ट्रैक पर एजेंटों की एंट्री पर पूरी तरह से बैन लगा दिया गया है। इस डर के कारण कलर्कों द्वारा अपने मोबाइल से एजेंटों के नंबर ओर एजेंटों ने अपने मोबाइल से कलर्कों के नंबर डीलीट कर दिए। एजेंटों ने अपने बूथ दफ्तर से संबंधित दस्तावेजों को किया इधर-उधर मिनी सचिवालय के सामने स्थित जन सहायता केंद्र में व केंद्र के नजदीक पुडा द्वारा बनाए शोरूम में आरटीए दफ्तर से संबंधित काम करने वाले एजेंटों ने अपने-अपने बूथ पड़े आरटीए दफ्तर से संबंधित दस्तावेजों को इधर-उधर कर दिया है। एजेंटों में इस बात का डर है कि होशियारपुर की तरह एसटीसी द्वारा यहां भी बूथ की चेकिग करने की कार्रवाई की जा सकती है। बता दें कि पिछले हफ्ते स्टेट ट्रांसपोर्ट कमिश्नर के निर्देशों पर तीन मेंबरी टीम ने दफ्तर के बाहर खुले बूथ की चेकिग की गई थी। इस दौरान टीम सदस्यों ने एजेंटों के बूथ से 1400 ड्राइविग लाइसेंस,49 वाहनों की आरसी बरामद कर उन्हें जब्त कर लिया गया। इसके बाद टीम सदस्यों द्वारा एजेंटों के कंप्यूटर व अन्य दस्तावेजों को भी अपने कब्जे में लिया। इसी तरह यहां जन सहायता केंद्र में घग्गा पुलिस द्वारा भी चेकिग के दौरान पुलिस को एक बूथ से सरकारी दस्तावेज मिले थे।

आरटीए सहित चार स्मार्टचिप कंपनी कर्मचारियों का तबादला

स्टेट ट्रांसपोर्ट कमिश्नर अमरपाल सिंह ने आरटीए पटियाला परमजीत सिंह सहित ड्राइविग ट्रैक पर काम कर रहे चार स्मार्टचिप कंपनी के कर्मचारियों का तबादला कर दिया है। हालांकि सूत्र बताते है कि आरटीए पटियाला का तबादला रूकने की संभावना है। पर इसका खुलासा शुक्रवार के बाद होगा। एसटीसी के इस कार्रवाई के बाद दफ्तरी कर्मचारियों में भी सहत पाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी