अग्रवाल समाज सभा ने बच्ची की शिक्षा के लिए दी 10 हजार रुपये की एफडी

अग्रवाल समाज सभा ने कर्मयोगी दसौंधी राम वीर जी अपाहिज आश्रम राजपुरा रोड में प्रधान श्री सुरेश कुमार गर्ग की अध्यक्षता में समारोह करवाया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Jan 2021 04:28 PM (IST) Updated:Fri, 15 Jan 2021 04:28 PM (IST)
अग्रवाल समाज सभा ने बच्ची की शिक्षा 
के लिए दी 10 हजार रुपये की एफडी
अग्रवाल समाज सभा ने बच्ची की शिक्षा के लिए दी 10 हजार रुपये की एफडी

जागरण संवाददाता, पटियाला : अग्रवाल समाज सभा ने कर्मयोगी दसौंधी राम वीर जी अपाहिज आश्रम राजपुरा रोड में प्रधान श्री सुरेश कुमार गर्ग की अध्यक्षता में समारोह करवाया। समारोह के दौरान समाज गरीब बच्ची की शिक्षा के लिए 10 हजार रुपये की एफडी भेंट की गई। सौरभ जैन एमडी वर्धमान महावीर हेल्थ केयर मल्टीस्पेशलिटी हास्पिटल मुख्य अतिथि तथा प्रवीण गोयल के साथ प्रमोद अग्रवाल चेयर पर्सन, महाराजा अग्रसेन चेयर, पंजाबी यूनिवर्सिटी, रविदर सिगला वाइस प्रधान शिवसेना हिदुस्तान शामिल हुए। सौरभ ने एक भजन के माध्यम से सबको जीव हत्या बंद करने की प्रेरणा दी।

सभा के महासचिव सोहिद्र कंसल ने अग्रवाल समाज भलाई सोसायटी की चेयरमैन डा. आशु गुप्ता एवं प्रधान डा. हरि ओम गुप्ता के सहयोग से गरीब बच्ची को 10 हजार की एफडी उच्च शिक्षा प्राप्ति के लिए प्रदान की। आश्रम को एक बड़ा फ्रिज खरीदने के लिए 11 हजार नकद सहयोग देने का भी वादा किया। सीताराम जैन ने अपाहिजों के लिए 100 जोड़े गर्म जुराबें, नरेंद्र मित्तल ने 51 डिब्बे मिठाई के भेंट किए। इसके अलावा सदस्यों ने आटा, दाल, चावल, चायपत्ती, चीनी राशन की सेवा की।

समारोह में राकेश ठाकुर, राजकुमार कांसल, विनोद गर्ग, अनीता गुप्ता प्रधान महिला अग्रवाल समाज, जतिदर खोसला चेयरमैन अपाहिज आश्रम ने अपना पूर्ण सहयोग दिया। इस अवसर पर प्रदीप गुप्ता, पाल चंद गुप्ता, एसके गोयल, त्रिभुवन गुप्ता, प्रवीण गोयल, मुकेश सिगला, रविदर बंसल, गोपाल कृष्ण, मंगत राय गर्ग, निर्मल गोयल, पवन गोयल, सुरेश कुमार, हरि चंद बंसल, नरिदर जैन, कृष्ण. गर्ग, रजनी मंगला, सुनीता गोयल, श्याम लाल गर्ग प्रधान सब्जी मंडी पटियाला विशेष रुप से उपस्थित हुए।

chat bot
आपका साथी