हादसे में स्वीटी महंत की मौत, पुलिस कार्रवाई न होने से खफा साथियों ने अस्पताल में किया प्रदर्शन

भुनरहेड़ी डेरे से स्कूटर पर पटियाला आ रहे महंतों के गांव बहल के नजदीक बीते शुक्रवार देर रात हुए हादसे में एक महंत की मौत और दूसरा महंत जख्मी हो गया था।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 03 Oct 2021 06:00 AM (IST) Updated:Sun, 03 Oct 2021 06:00 AM (IST)
हादसे में स्वीटी महंत की मौत, पुलिस कार्रवाई न होने से खफा साथियों ने अस्पताल में किया प्रदर्शन
हादसे में स्वीटी महंत की मौत, पुलिस कार्रवाई न होने से खफा साथियों ने अस्पताल में किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, पटियाला : भुनरहेड़ी डेरे से स्कूटर पर पटियाला आ रहे महंतों के गांव बहल के नजदीक बीते शुक्रवार देर रात हुए हादसे में एक महंत की मौत और दूसरा महंत जख्मी हो गया था। इसके बाद कार्रवाई से असंतुष्ट महंतों ने राजिदरा अस्पताल की इमरजेंसी में करीब एक घंटे तक जबरदस्त हंगामा किया। इसके बाद पुलिस ने महंतों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत करवाया। इस दौरान पूनम महंत ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई न की तो वे मृतक स्वीटी महंत के शव को सड़क पर रखकर धरना लगाकर प्रदर्शन करेंगे। इसके बाद पुलिस ने गजल महंत की शिकायत के आधार पर सिमरन महंत समेत पांच अज्ञात के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर कार्यवाई शुरू कर दी है।

गजल महंत ने बताया कि वह शुक्रवार रात स्वीटी महंत के साथ किसी काम से भुनरहेड़ी स्थित अपने डेरे से पटियाला आ रहे थे। इसी दौरान गांव बहल के नजदीक एक काले रंग की गाड़ी में सवार करीब पांच लोगों ने इनका पीछा करके हमला कर दिया। इसके चलते उनका स्कूटर एक बेसहारा पशु से टकरा गया। इसके चलते स्वीटी महंत की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गजल महंत गंभीर घायल हो गई। उन्होंने आरोप लगाया कि यह हमला सिमरन महंत ने अपने साथियों द्वारा उन्हें जान से मारने की नीयत से ही किया है। गजल को मृत समझते हुए उसे बेहोशी की हालत में वहीं छोड़कर हमलावर मौके फरार हो गए। इसके बाद वहां से गुजर रहे लोगों ने महंतों को पटियाला स्थित राजिदरा अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद स्वीटी महंत को मृत घोषित कर दिया जबकि गजल महंत अस्पताल में उपचाराधीन है। महंतों ने पुलिस पर लगाए आरोपितों का साथ देने के आरोप

राजिदरा अस्पताल की इमरजेंसी में प्रदर्शन करते पूनम महंत ने पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस आरोपितों को बचाने का प्रयास कर रही है और गजल के बयानों के अनुसार कार्यवाई नहीं कर रही है। इसके चलते मजबूरन उन्हें इमरजेंसी में प्रदर्शन करना पड़ा। आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज : चौकी इंचार्ज

चौकी भुनरहेड़ी इंचार्ज निशान सिंह ने बताया कि मामले में गजल महंत के बयानों पर सिमरन महंत समेत पांच अज्ञात लोगों पर केस दर्ज कर लिया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद मामले में धाराएं हटाई या बढ़ाई जा सकती हैं। फिलहाल सिमरन महंत की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद : सिमरन महंत

मामले संबंधी सिमरन महंत ने कहा कि वह पिछले दो दिनों से पटियाला से बाहर हैं। उन्होंने कहा कि उन पर लगाए जा रहे सारे आरोप बेबुनियाद हैं। उन्हें तो मामले संबंधी कोई जानकारी भी नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि उन पर पहले भी ऐसे झूठे मामले दर्ज करवाए गए थे। जिनकी जांच के दौरान उन पर लगाए गए आरोप बेबुनियाद साबित हुए हैं। उन्होंने पुलिस से इस मामले की भी गंभीरता से जांच की मांग की है।

chat bot
आपका साथी