डेयरी शिफ्टिग केस खारिज नहीं हुआ, सुनवाई आगे डाली गई: एडवोकेट

डेयरी यूनियन के प्रधान किरपाल सिंह उप प्रधान दविदर सिंह जगीर सिंह सोनू ने कहा कि डेयरी प्रोजेक्ट मामले में निगम मेयर गुमराह कर रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 08:26 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 08:26 PM (IST)
डेयरी शिफ्टिग केस खारिज नहीं हुआ, सुनवाई आगे डाली गई: एडवोकेट
डेयरी शिफ्टिग केस खारिज नहीं हुआ, सुनवाई आगे डाली गई: एडवोकेट

जागरण संवाददाता, पटियाला : डेयरी यूनियन के प्रधान किरपाल सिंह, उप प्रधान दविदर सिंह, जगीर सिंह, सोनू ने कहा कि डेयरी प्रोजेक्ट मामले में निगम मेयर गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सीएम चरणजीत सिंह चन्नी राज्य में रोजगार देने व राज्य में इंडस्ट्री लगाने की बातें कर रहे हैं। वहीं मेयर संजीव शर्मा बिट्टू डेयरी मालिकों का रोजगार छीनने पर लगे हुए हैं।

इस दौरान डेयरी यूनियन के हाई कोर्ट में वकील महिदर जोशी ने बताया कि मेयर द्वारा कोर्ट के आदेशों के बारे में गलत टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। केस खारिज नहीं हुआ, बल्कि केस की सुनवाई आगे डाली गई है। एडवोकेट जोशी ने बताया कि निगम को चाहिए कि डेयरी मालिकों द्वारा जो सुविधाएं मांगी जा रही है, उसे पूरा करें। उन्होंने कहा कि याचिकाकर्ता का आरोप है कि प्रोजेक्ट वाली जगह पर प्लाट की अलाटमेंट करने से पहले उन्हें न तो रेट संबंधी जानकारी दी गई और न जमीन कौन से दी जा रही है, उसके बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि निगम ने कोर्ट में अपना जवाब फाइल किया है। डेयरी मालिकों द्वारा अपना जवाब फाइल किया जाना है। इस मौके पर शम्मी ढिल्लों, अवतार सिंह, गुरदर्शन सिंह, बिदर सिंह, तरनजीत सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी