आप पंजाब की कोषाध्यक्ष नीना मित्तल ने व्यापारियों के लिएवित्तीय सहायता मांगी

आम आदमी पार्टी पंजाब की कैशियर व राजपुरा की नेता नीना मित्तल ने टाउन की जवाहर मार्केट में पहुंच कर व्यापारियों से बात की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 07:15 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 07:15 PM (IST)
आप पंजाब की कोषाध्यक्ष नीना मित्तल ने व्यापारियों के लिएवित्तीय सहायता मांगी
आप पंजाब की कोषाध्यक्ष नीना मित्तल ने व्यापारियों के लिएवित्तीय सहायता मांगी

संस, राजपुरा (पटियाला) : आम आदमी पार्टी पंजाब की कैशियर व राजपुरा की नेता नीना मित्तल ने टाउन की जवाहर मार्केट में पहुंच कर व्यापारियों से बात की। इस दौरान उन्होंने कोविड से हो रहे नुकसान के साथ उनको हो रही परेशानी को लेकर उनके विचार जाने। इस मौके पर नीना मित्तल ने कहा कि कुदरत की मार तो हर कोई सहन कर लेता है पर सरकार की गलत नीतियों को सहन करना बहुत मुश्किल हो जाता है। उन्होंने कहा कि ऐसे लगता है कि पंजाब सरकार व्यापारियों को समाप्त करना चाहती है। अगर दूसरे स्थानों पर दुकानें खुल सकती हैं तो राजपुरा में क्यों नहीं।

नीना मित्तल ने सरकार से मांग की कि व्यापारियों को हो रहे भारी नुकसान के चलते उन्हे राहत पैकेज दिया जाए जिसमें बिजली के बिल व अन्य टैक्स भी माफ किए जाएं। उन्होंने कहा कि टैक्सी, आटो रिक्शा, रिक्शा, स्कूल बस ड्राईवर व रेहड़ी फड़ी वालों के खातों में कम से कम पांच-पांच हजार रुपये महीना डाला जाए ताकि उनकी वित्तीय मुश्किल कुछ कम हो सके। इस मौके पर ब्लाक सर्कल प्रधान दिनेश महता, इस्लाम अली, मदन बब्बर, अमरिदर मीरी, अमित डाहरा, अमित अरोडा, सुमित बख्शी, रत्नेश जिदल, राशि सोनी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी