टावर पर चढ़े ईटीटी बेरोजगार अध्यापकों से की बात

मेजर आरपीएस मल्होत्रा की अगुआई में आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल ने अध्यापकों से फोन पर बातचीत की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 04:37 PM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 04:37 PM (IST)
टावर पर चढ़े ईटीटी बेरोजगार अध्यापकों से की बात
टावर पर चढ़े ईटीटी बेरोजगार अध्यापकों से की बात

जागरण संवाददाता, पटियाला : मेजर आरपीएस मल्होत्रा की अगुआई में आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल ने बीएसएनल कांप्लेक्स में जाकर पिछले 21 दिनों से टावर पर चढ़े ईटीटी टेट पास अध्यापकों से फोन पर बातचीत की। उन्होंने शिक्षकों को सुरक्षित नीचे उतरने के लिए प्रेरित किया। सुरिदर पाल सिंह और हरजीत सिंह से बातचीत करते हुए मेजर मल्होत्रा ने उनको समझाया कि उन्हें अपने परिवारों के भविष्य के बारे में सोचते हुए टावर से नीचे आ जाना चाहिए, क्योंकि नौकरी के लिए जान गंवाना कोई समझदारी की बात नहीं है। इसका हल यही है कि घर घर नौकरी का वादा देकर सत्ता में आई गैर जिम्मेदार सरकार को बाहर का रास्ता दिखाया जाए और एक लोक हितैषी और ईमानदार सरकार पंजाब में स्थापित की जाए जिससे पंजाब में से बेरोजगारी की समस्या को खत्म किया जा सके मंडल में मेजर मल्होत्रा के साथ कैप्टन दरबारा सिंह, सुपरिंटेंडेंट रिटायर्ड हरजीत सिंह और नौजवान नेता जसभिदर सिंह मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी