इमीग्रेशन आफिस पहुंचे गढ़शंकर के आप विधायक रोढ़ी ने दिया तीन घंटे तक धरना

गढ़शंकर के दो लोगों ने विदेश जाने के लिए इमीग्रेशन आफिस को पैसे दिए लेकिन विदेश नहीं भेजा गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 10:36 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 10:36 PM (IST)
इमीग्रेशन आफिस पहुंचे गढ़शंकर के आप  विधायक रोढ़ी ने दिया तीन घंटे तक धरना
इमीग्रेशन आफिस पहुंचे गढ़शंकर के आप विधायक रोढ़ी ने दिया तीन घंटे तक धरना

जागरण संवाददाता, पटियाला : गढ़शंकर के दो लोगों ने विदेश जाने के लिए इमीग्रेशन आफिस को पैसे दिए लेकिन विदेश नहीं भेजा गया। गढ़शंकर से आम आदमी पार्टी के विधायक जै कृष्ण रोढ़ी बुधवार को अर्बन एस्टेट फेज दो स्थित इमीग्रेशन आफिस पहुंचे। यहां उन्होंने तीन घंटे तक धरना लगाते हुए कंपनी के मालिक को दोनों विद्यार्थियों की फीस लौटाने की मांग की। हंगामा होता देख अर्बन एस्टेट थाना पुलिस व एसएचओ रौनी सिंह मौके पर पहुंचे। जिन्होंने आप विधायक रोढ़ी को शिकायत दर्ज करवाने को कहा। उन्होंने शिकायत दर्ज नहीं करवाई और कंपनी के मालिक से बातचीत होने के बाद वह लौट गए। थाना इंचार्ज रौनी सिंह ने कहा कि पुलिस में शिकायत नहीं दी गई है, इस वजह से कोई कार्रवाई नहीं करवाते हुए धरना देने वाले वापस लौट गए थे।

विधायक रोढ़ी ने बताया कि स्टडी वीजा के लिए उनके इलाके के एक लड़के व लड़की से करीब पांच लाख रुपये लिए गए थे लेकिन उन्हें विदेश नहीं भेजा गया। बुधवार शाम को वह जब इस ठगी का हिसाब लेने के लिए आईलेट्स सेंटर पहुंचे और पूछताछ शुरू की तो स्टाफ जवाब देने के बजाय खिसकने लगा। पुलिस को सूचित कर दिया तो कुछ स्टाफ सदस्य पिछले दरवाजे से फरार हो गए। मौके पर पहुंचे एक व्यक्ति ने मैनेजमेंट का अधिकारी बताते हुए दो लाख रुपये लौटाने की पेशकश की लेकिन विधायक ने पूरा पैसा लौटाने की बात कही। इसके बाद धरने पर बैठे आप विधायक ने आफिस से कुछ दस्तावेज कब्जे में लेने चाहे तो पुलिस ने रोक दिया। जिसके बाद पुलिस पर ही आरोप लगने शुरू हो गए, विधायक ने कहा कि उन्होंने डीजीपी व सीएम को लिखित रूप में शिकायत भेज दी है। इसके बाद नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे, जिन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि जांच के बाद बनती कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी