आप व गांव अराइमाजरा के लोगों ने जलाए बिजली के बिल

आम आदमी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष शहरी तेजिदर मेहता व पूर्व ब्लाक प्रधान मुख्तयार सिंह गिल की अगुआई में वार्ड नंबर 32 गांव अराइमाजरा के लोगों ने बिजली बिलों को जलाकर बिजली बिलों का विरोध किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 07:32 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 07:32 PM (IST)
आप व गांव अराइमाजरा के लोगों ने जलाए बिजली के बिल
आप व गांव अराइमाजरा के लोगों ने जलाए बिजली के बिल

जागरण संवादादता, पटियाला : आम आदमी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष शहरी तेजिदर मेहता व पूर्व ब्लाक प्रधान मुख्तयार सिंह गिल की अगुआई में वार्ड नंबर 32 गांव अराइमाजरा के लोगों ने बिजली बिलों को जलाकर बिजली बिलों का विरोध किया गया। तेजिदर मेहता व मुख्तयार सिंह गिल ने कहा कि आज का उक्त प्रोग्राम वार्ड नंबर 32 के गांव अराइमजरा में हरप्रीत सिंह ढीठ के नेतृत्व में किया गया। उन्होंने कहा कि पार्टी कैप्टन सरकार द्वारा दी जा रही महंगी बिजली के मुद्दे को घर-घर पहुंचाएगी। जिसके तहत हर गांव व हर मोहल्ले में जनसभाएं की जाएंगी। कैप्टन अमरिदर सिंह ने फ्लैक्स लगाकर छोटे कारोबारियों को पांच रुपये प्रति यूनिट बिजली देने का वादा किया है, जोकि सरासर झूठ का पुलिदा है। किसी भी कारोबारी को पांच रुपये यूनिट बिजली नहीं दी जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील की कि सभी लोग अपने घरों में मिल रही महंगी बिजली के रोष स्वरूप बिल जलाएं व अपनी एकता का सुबूत देते हुए आम आदमी पार्टी के इस आंदोलन से जुड़कर पंजाब में दिल्ली की तर्ज पर आप की सरकार बनाने में मदद करें, ताकि पंजाब में भी लोगों को दिल्ली जैसी सुविधाएं मिल सकें। मौके पर विजय सैनी, रमन काहलों, जग्गा, गुरविदर सिंह, कुलविदर कौर, गुरनाम कौर, गुरमीत कौर व इलाका निवासी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी