कोरोना का एक मरीज रिपोर्ट, डेंगू के 11 केस मिले

जिला से प्राप्त हुई 883 कोविड रिपोर्ट में से एक केस कोविड पाजिटिव सामने आया जोकि ब्लाक शुतराणा से संबंधित है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 06:18 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 06:18 PM (IST)
कोरोना का एक मरीज रिपोर्ट, डेंगू के 11 केस मिले
कोरोना का एक मरीज रिपोर्ट, डेंगू के 11 केस मिले

जागरण संवाददाता, पटियाला : जिला से प्राप्त हुई 883 कोविड रिपोर्ट में से एक केस कोविड पाजिटिव सामने आया, जोकि ब्लाक शुतराणा से संबंधित है। कोविड पाजिटिव केसों की संख्या 48971 हो गई है। वहीं दूसरी ओर कोविड से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 47588 है। जिले में मौजूदा समय में एक्टिव केसों की संख्या 22 है और जिला में किसी भी कोविड मरीज की मौत नहीं हुई। उधर जिला एपिडिमोलाजिस्ट डा. सुमित सिंह ने बताया कि जिले में 11 डेंगू के केस सामने आए। इनमें से सात शहरी व चार गांव से संबंधित है। डेंगू के केसों की संख्या 987 हो गई है। सेहत विभाग द्वारा 1457 के करीब के करीब कोविड जांच के लिए सैंपल लिए। अब तक जिला में कोविड जांच संबंधी 1040732 सैंपल लिए जा चुके हैं। इनमें से पटियाला 48971 कोविड पाजिटिव व 990871 निगेटिव और 890 की रिपोर्ट आनी बाकी है। 3921 लोगों ने लगवाया टीका

सिविल सर्जन डा. प्रिस सोढ़ी व जिला टीकाकरण अफसर डा. वीनू गोयल ने बताया कि जिले में लगाए गए कैंपों में 3921 लोगों को टीकाकरण किया गया। इसके साथ कोविड टीकाकरण की संख्या 15 लाख 25 हजार 606 हो गई है। घर-घर दस्तक मुहिम के तहत सेहत विभाग की टीमों द्वारा 31 गांवों में 2144 घरों का दौरा किया गया। इस दौरान 555 योग व्यक्ति ऐसे सामने आए जिन्होंने कोविड वैक्सीन नहीं लगवाई थी। इनमें से 320 लोगों को मौके पर ही वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई। इसके अलावा 1897 लोगों में से 1055 को दूसरी डोज दी गई। घर-घर दस्तक मुहिम तहत 1375 लोगों का टीकाकरण किया गया।

18 प्लस वालों को जहां लगेगा टीका

सिविल सर्जन डा. सोढ़ी ने बताया कि 30 नवंबर को 18 प्लस वालों शहर के एनेक्सी कम्यूनिटी सेहत केंद्र माडल टाउन, एनेक्सी कम्यूनिटी सेहत केंद्र त्रिपड़ी, सरकारी राजिदरा अस्पताल, डीएमडब्ल्यू रेलवे अस्पताल, पुलिस लाइन, अर्बन प्राइमरी सेहत केंद्र सिकलीगर, अर्बन प्राइमरी सेहत केंद्र बिशन नगर, अर्बन प्राइमरी सेहत केंद्र जुझार नगर, अर्बन प्राइमरी सेहत केंद्र आर्य समाज, अर्बन प्राइमरी सेहत केंद्र आनंद नगर बी, अर्बन प्राइमरी सेहत केंद्र सुल्लर, अर्बन प्राइमरी सेहत केंद्र सिटी ब्रांच, मोदीखाना नजदीक मोतीगा गुरुद्वारा साहिब, समाना की सब डिवीजन अस्पताल पंजाबी बाग, वार्ड नंबर 13, नाभा के गुरु नानकपुरा मोहल्ला, जट्टां वाला मोहल्ला, साकिया मोहल्ला, एमपीडब्ल्यू स्कूल, राजपुरा के सिविल अस्पताल व रोशन कालोनी वार्ड नंबर पांच, घनौर के सरकारी स्कूल व पातड़ां के कम्यूनिटी सेहत केंद्र के अलावा ब्लाक कौली, भादसों, कालोमाजरा, हरपालपुर, दुधनसाधां, शुतराणा के तहत आते गांव में घर-घर दस्तक मिशन तहत कोविड टीकाकरण किया जाएगा। माता कौशल्या अस्पताल में इंटरनेशनल स्टूडेंट्स व ट्रैवलर्ज, जिन्हें पहली डोज लगी है, को दूसरी डोज लगाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी