153 केसों में से 75 पटियाला शहर से

पटियाला सिविल सर्जन डा. हरीश मल्होत्रा ने कहा कि सेहत विभाग ने कोरोना की रोकथाम के साथ-साथ डेंगू और चिकनगुनिया को फैलने से रोकने के भी प्रयास किए जा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 06:27 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 06:27 PM (IST)
153 केसों में से 75 पटियाला शहर से
153 केसों में से 75 पटियाला शहर से

जागरण संवाददाता, पटियाला : सिविल सर्जन डा. हरीश मल्होत्रा ने कहा कि सेहत विभाग ने कोरोना की रोकथाम के साथ-साथ डेंगू और चिकनगुनिया को फैलने से रोकने के भी प्रयास किए जा रहे हैं। अब तक इस सीजन के दौरान 153 डेंगू के केस रिपोर्ट हो चुके हैं। इनमें से पटियाला शहर से 75, नाभा से चार, समाना से 15, राजपुरा से 34 केस अलग -अलग गांवों से हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण एरिया के मुकाबले शहरी क्षेत्र डेंगू से ज्यादा प्रभावित हैं और अब भी घरों में चेकिग के दौरान लारवा मिलना जारी है जोकि आने वाले समय में खतरनाक साबित हो सकता है। शुक्रवार को 21 हजार घरों की चेकिंग की गई। डेंगू मरीजों की जांच और इलाज सरकारी सेहत संस्थाओं में मुफ्त किया जा रहा है, वैसे भी कोविड और डेंगू में बुखार के लक्षण एक ही जैसे होने के कारण बुखार की जांच करवानी जरूरी है। इस अवसार पर एपीडीमालोजिस्ट डा. दिव्यजोत सिंह, डा. गुरमीत सिंह, कृष्ण कुमार, संजीव कुमार, गुरजंट सिंह और एंटी लारवा स्टाफ मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी