ग्रामीण इलाकों में पैर पसार रहा कोरोना, अब तक के सबसे ज्यादा 677 मरीज रिपोर्ट

कोरोना जिले में तेजी से पांव पसारने के साथ साथ अब गांवों में भी पैर पसारता जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 08:01 PM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 08:01 PM (IST)
ग्रामीण इलाकों में पैर पसार रहा कोरोना, अब 
तक के सबसे ज्यादा 677 मरीज रिपोर्ट
ग्रामीण इलाकों में पैर पसार रहा कोरोना, अब तक के सबसे ज्यादा 677 मरीज रिपोर्ट

जागरण संवाददाता, पटियाला : कोरोना जिले में तेजी से पांव पसारने के साथ साथ अब गांवों में भी पैर पसारता जा रहा है। प्रशासन की पाबंदियों के बावजूद लोग बाज नहीं आ रहे हैं। इसी कारण कोरोना वायरस जिले में रिकार्ड पर रिकार्ड बनाता जा रहा है। बुधवार को जिले में एक दिन में सबसे ज्यादा 677 मरीज रिपोर्ट हुए। वहीं, आज एक दिन में सबसे ज्यादा 19 मौतें हुई। इसी के साथ जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 843 हो गई हैं। मिशन फतेह के अधीन 747 और मरीज ठीक हो गए। इसी के साथ जिले में ठीक होने वाले 30931 हो गए हैं। इस समय एक्टिव मामलों की संख्या 4157 है। पाजिटिव आए मामलों में पटियाला शहर से 442, नाभा से 24, राजपुरा से 61, समाना से 21, ब्लाक भादसों से 08, ब्लाक कौली से 44, ब्लाक कालोमाजरा से 27, ब्लाक शुतराना से 27, ब्लाक हरपालपुर से 10, ब्लाक दूधणसाधां से 13 कोविड केस हैं। वहीं, आज कुल 3262 लोगो को टीका लगा इसी के साथ जिले में अब तक 2,25,038 लोगों को टीके लग चुके हैं।

सिविल सर्जन डा, सतिदर सिंह ने बताया कि मौजूदा समय में 22 प्रतिशत पाजिटिव केस ग्रामीण क्षेत्रों से सबंधित हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में मरीज की हालत ज्यादा खराब होने के बाद उन्हें अस्पताल लाया जाता है। ऐसे में मरीज को बचाना मुश्किल हो जाता है। जिला नोडल अधिकारी डा. सुमित सिंह ने कहा कि ज्यादा केस आने पर राजपुरा के रोटरी क्लब के पिछले हिस्से के कुछ इलाके में माइक्रो कंटेनमेट लगा दी गई है। आज यहां लगेगा टीकाकरण कैंप

सरकारी सेहत संस्था माता कौशल्या अस्पताल, राजिदरा अस्पताल, सीएचसी त्रिपड़ी, माडल टाउन, नाभा, समाना, राजपुरा के समूह सब डिविजन अस्पताल, सभी प्राथमिक सेहत केंद्र, कम्युनिटी सेहत केंद्र और व तंदुरुस्त सेहत केंद्रों में टीके लगाए जाएंगे। इसके इलावा पटियाला शहर के पंजाबी यूनिवर्सिटी और हाईटेक टूल फैक्ट्री में कैंप लगेगा। राजिदरा में 36 कोविड मरीजों की मौत

राजिदरा अस्पताल के कोविड वार्ड में मंगलवार को 69 नए मरीज दाखिल हुए हैं और आठ मरीजों को छुट्टी दी है। मंगलवार को 36 लोगों की मौत हुई, उनमें 19 लोग पटियाला जिले से संबंधित हैं। बाकी के मरीज बाहरी राज्यों के थे। यहां करें संपर्क

हेल्पलाइन नंबर

सेहत विभाग :

104 राजिदरा अस्पताल कोविड वार्ड

0175-2217272, 73, 74, 75,

6239432083, 6239488469 सिविल सर्जन आफिस

0175-5128793, डीसी आफिस .

0175-2350550 आक्सीजन के लिए

62843-57500

chat bot
आपका साथी