गुरु नानक फाउंडेशन के 64 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल किए

गुरु नानक फाउंडेशन पब्लिक स्कूल पटियाला का सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट शतप्रतिशत रहा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 05:06 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 05:06 PM (IST)
गुरु नानक फाउंडेशन के 64 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल किए
गुरु नानक फाउंडेशन के 64 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल किए

जासं, पटियाला : गुरु नानक फाउंडेशन पब्लिक स्कूल, पटियाला का सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट शतप्रतिशत रहा। जिस पर स्कूल प्रिसिपल, स्टाफ और छात्रों ने खुशी जाहिर की। रिजल्ट दौरान 242 में से 64 छात्रों ने 90 प्रतिशत से ज्यादा नंबर स्कोर किए। मेडिकल स्ट्रीम से नूरप्रीत कौर और कामर्स से पीयूष कपूर ने 96.8 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल में टाप किया है। नान-मेडिकल स्ट्रीम से अंशिका और अक्षिता शर्मा और ह्यूमैनिटीज से गुरलीन कौर सेकंड टापर्स हैं, जिन्होंने 96.6 प्रतिशत अंक स्कोर किए है, जबकि नान-मेडिकल से मनवीर कौर, अरविदर कौर, कामर्स से भवनीत सिंह और अर्शबीर सिंह ने 95.6 प्रतिशत अंक हासिल किए।

नान-मेडिकल से वरिदा गोयल और कामर्स से भाविका और शगुनप्रीत कौर ने 95.4 प्रतिशत जबकि ह्यूमैनिटीज की अक्षिता सैनी ने 95.4 प्रतिशत अंक स्कोर किए है। रमनप्रीत कौर और रमनप्रीत सिंह दोनों ने ह्यूमैनिटीज से 94.6 प्रतिशत जबकि मेडिकल स्ट्रीम से खुशी टुकरा ने 93.8 प्रतिशत अंक हासिल किए। स्कूल प्रिसिपल रेणु हंसपाल ने टापर्स को उनकी सफलता पर बधाई दी।

chat bot
आपका साथी