कंसूआ गांव व सुखदासपुरा मोहल्ले में कांटैक्ट ट्रेसिग में 18 नए केस

जिले में कोरोना वायरस का कहर लगातार कम होता जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 08:00 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 08:00 PM (IST)
कंसूआ गांव व सुखदासपुरा मोहल्ले में कांटैक्ट ट्रेसिग में 18 नए केस
कंसूआ गांव व सुखदासपुरा मोहल्ले में कांटैक्ट ट्रेसिग में 18 नए केस

जागरण संवाददाता, पटियाला : जिले में कोरोना वायरस का कहर लगातार कम होता जा रहा है। रविवार को जिले में 64 मामले मिले और पांच संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ा। इसी के साथ जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या 48010 हो गई है। वहीं, इस समय कुल 801 सक्रिय केस हैं। आज 116 मरीज स्वस्थ होने के साथ जिले में अब स्वस्थ होने वालों की संख्या 45901 हो गई है।

उधर, जिला एपिडिमोलोजिस्ट डा. सुमित सिंह ने बताया कि गांव कंसुआ में कंटेनमेट में कांटैक्ट ट्रेसिग में 15 नए पाजिटिव केस मिले हैं। इसी के साथ अब यहां कुल मामले 26 हो गए हैं। वहीं, सुखदासपुरा मोहल्ले में भी माइक्रो कंटेनमेंट एरिया में कांटैक्ट ट्रेसिग में तीन नए केस मिले हैं। सिविल सर्जन डा. सतिंदर सिंह और जिला टीकाकरण अफसर डा. वीनू गोयल ने बताया कि आज 7272 लोगों ने टीका लगवाया। अब तक जिले में 3,80,253 लोग टीका लगवा चुके हैं। यहां लगेगा 45 प्लस वालों को टीका

पटियाला शहर के सरकारी ग‌र्ल्स स्कूल माडल टाउन, भाई हकीकत राय स्कूल, कम्युनिटी मेडिसन विभाग राजिदरा अस्पताल, कम्युनिटी हाल पुलिस लाइन, राधास्वामी सत्संग भवन सूलर, नाभा के एमपीडब्ल्यू स्कूल, राजपुरा के राधास्वामी सत्संग भवन, समाना के अग्रवाल धर्मशाला, घनौर के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, ब्लाक हरपालपुर के गांव हरपालपुर के गुरुद्वारा साहिब, ब्लाक कालोमाजरा के गांव खेड़ा माणकपुर के राधास्वामी सत्संग घर, एलायंस मेटालिक, ब्लाक कौली के गांव बारन, ब्लाक भादसों में गांव भादसों के राधास्वामी सत्संग घर, ब्लाक दूधनसाधां के कसबा सनौर और देवीगड़ के राधास्वामी घर, ब्लाक शुतराना में गांव कुलारां राधास्वामी घर और पातड़ां के गुरुद्वारा साहिब में कोविड टीकाकरण होगा। यहां लगेगा 18 प्लस को टीका

सरकारी ग‌र्ल्स स्कूल माडल टाउन, भाई हकीकत राय स्कूल, कम्युनिटी मेडिसन विभाग राजिदरा अस्पताल, नाभा के एमपीडब्ल्यू स्कूल, घनौर के सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल, ब्लाक दूधनसाधां कस्बा सनौर, गांव देवीगढ़ के सरकारी रेस्ट हाउस में टीकाकरण होगा। कोवैक्सीन की दूसरी डोज यहा लगोगी

अनेकसी कम्युनिटी सेहत केंद्र माडल टाउन में को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी