पटियाला में अब तक 61 शिक्षक व 19 विद्यार्थी कोरोना की चपेट में आए

शनिवार को जिले में 1974 रिपोर्टों में से 69 लोग कोरोन पाजिटिव मिले है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 11:50 PM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 12:08 AM (IST)
पटियाला में अब तक 61 शिक्षक व 19 विद्यार्थी कोरोना की चपेट में आए
पटियाला में अब तक 61 शिक्षक व 19 विद्यार्थी कोरोना की चपेट में आए

जागरण संवाददाता, पटियाला: शनिवार को जिले में 1974 रिपोर्टों में से 69 लोग कोरोन पाजिटिव मिले है। इसके साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा 17,072 पर पहुंच गया है। शनिवार को पाजिटिव आए मरीजों में चार विद्यार्थी और एक टीचर शामिल हैं। ऐसे में अब तक जिले में 61 शिक्षक व 19 विद्यार्थी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। मिशन फतेह के अधीन 33 मरीज ठीक हो गए हैं। ऐसे में ठीक होने वाले कुल लोग अब 16,181 हो गया हैं। इस समय सक्रिय मामले बढ़कर 377 हो गए हैं। शनिवार को हुई कोरोना से दो लोगों की मौत के साथ फरवरी महीने में कोरोना के कुल 13 लोगों की मौत हुई है जिसके कारण कुल अब तक मौतें 514 हो गई हैं।

पाजिटिव आए मामलों के बारे में सिविल सर्जन डा. सतिदर सिंह ने बताया कि 69 मामलों में से पटियाला शहर से 26, राजपुरा से 17, नाभा से एक, समाना से चार, ब्लाक भादसों से एक, ब्लाक कटोरी से चार, ब्लाक कालोमाजरा से छह, ब्लाक हरपालपुर से सात, ब्लाक दुधनसाधें से एक और ब्लाक शुतराना से दो केस रिपोर्ट हुए हैं। पाजिटिव केसों में पटियाला शहर के सरहिद रोड, समाणिया गेट, दर्शन नगर, घेर सौढियां, महाराजा यादविदरा एन्क्लेव, गुरबख्श कालोनी, डीलाइट कालोनी, गुरुनानक नगर, प्रीत नगर, डीएमडबल्यू, अमन विहार, बिद्रा कालोनी, बालमीकी बस्ती, अर्जुन नगर, मेहर सिंह कालोनी, पंजाबी बा़ग, अदालत बा•ार, रत्न नगर, अर्बन अस्टेट, राजपुरा से गुरू अंगद देव कालोनी, एसबीएस नगर, नजदीक महावीर मंदिर, न•ादीक आर्य समाज मंदिर, डालिमा विहार, सुंदर नगर, गोबिद कालोनी, नलास रोड, अमरदीप कालोनी, फोकल प्वाइंट, गीता कालोनी, भवानीगड़ रोड, नाभा से मोहल्ला संगतपुरा स्थानों से गांवों से हैं। सेहत विभाग की टीमों ने जिले में आज 860 कोविड जांच के लिए सैंपल लिए हैं। इसके साथ अब तक कुल सैंपल 3,57,336 लिए गए हैं।

-------------------

फतेहगढ़ साहिब में दो संक्रमित मिले

संवाद सहयोगी, फतेहगढ़ साहिब : शनिवार को जिले में कोरोना के दो नए केस सामने आए। इसके साथ जिले में संक्रमितों की संख्या 2722 तक पहुंच गई है। सिविल सर्जन डा. बलजीत कौर ने कहा कि अब तक 2569 लोग कोरोना को दे चुके हैं। जिले में एक्टिव केसों की संख्या 40 है, जबकि 113 लोग कोरोना से जिदगी की जंग हार चुके है।

chat bot
आपका साथी