कोरोना से 11 लोगों की मौत, 576 नए मामले रिपोर्ट

जिले में कोरोना वायरस के केस कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Apr 2021 08:12 PM (IST) Updated:Thu, 29 Apr 2021 08:12 PM (IST)
कोरोना से 11 लोगों की मौत, 576 नए मामले रिपोर्ट
कोरोना से 11 लोगों की मौत, 576 नए मामले रिपोर्ट

जागरण संवाददाता, पटियाला : जिले में कोरोना वायरस के केस कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। वीरवार को जिले में 576 संक्रमित मिले और 11 संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ा। सिविल सर्जन डा. सतिदर सिंह ने कहा कि जिले में अब पाजिटिव मामलों की संख्या 32569 हो गई है। वहीं, कोविड से मरने वालों की संख्या 765 हो गई है। उधर, पाजिटिव मरीजों की बढ़ रही संख्या को देखते हुए विभाग सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में बेडों की संख्या बढ़ा रहा है ताकि मरीजों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा लोग सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में कोविड बेडों की जानकारी वेबसाइट पर ले सकते हैं। सिविल सर्जन डा. सतिदर सिंह ने कहा कि कोविड टीकाकरण प्रक्रिया के दौरान जिले में लगाए कैंपों, सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में कुल 4418 नागरिकों को टीका लगा।

आज मिले पाजिटिव मामलों में से पटियाला शहर से 325, नाभा से 28, राजपुरा से 35, समाना से 35, ब्लाक भादसो से 25, ब्लाक कौली से 25, ब्लाक कालोमाजरा से 14, ब्लाक शुतराना से 29, ब्लाक हरपालपुर से 29, ब्लाक दूधनसाधा से 31 कोविड केस रिपोर्ट हुए हैं। इन मामलों में से 59 पाजिटिव मामलों के संपर्क में आने और 517 ओपीडी में आए लक्षणों वाले आए मरीजों के लिए सैंपलों में से आए पाजिटिव मरीज शामिल हैं।

उधर, जिला नोडल अफसर डा. सुमित सिंह ने कहा कि पटियाला की पुराना मेहर सिंह कालोनी और राजपुरा के डालीमा विहार नजदीक गुरुद्वारे में ज्यादा पाजिटिव केस मिलने पर इन कालोनियों के प्रभावित इलाकों में माइक्रो कंटेनमेंट लगा दी गई है। वहीं, समय पूरा होने व इलाके में से कोई नया केस न आने पर पटियाला के शक्ति कालोनी में लगाई माइक्रो कंटेनमेंट हटा दी गई है।

उधर, सेहत विभाग ने जिले में 4372 के करीब सैंपल लिए। जिले में अब तक के कोविड अपडेट के बारे में जानकारी देते डा. सतिदर सिंह ने बताया कि अब तक जिले में कोविड जांच संबंधी 5,36,223 सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से जिला पटियाला के 32569 कोविड पाजिटिव, 5,00,027 नेगेटिव और लगभग 3227 की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। गाइडलाइनज अनुसार अस्पताल करें पुख्ता प्रबंध

सिविल सर्जन डा. सतिदर सिंह ने सरकारी और प्रमाणित कोविड अस्पतालों में गाइडलाइंस के अनुसार फायर सेफ्टी का प्रबंध, इंफेक्शन कंट्रोल प्रोटोकोल, मंजूर किए बेड की समर्था से अधिक मरीज दाखिल न करने, जानकारी छुपाकर मरीज दाखिल न करना, बिना इजाजत बेड संख्या में बढ़ोतरी न करना, अपेक्षित स्टाफ हर शिफ्ट में मौजूद होने आदि का का पालन यकीनी बनाने के लिए पत्र जारी किया। ऐसा न करने पर संबंधित अस्पताल के विरुद्ध बनती कार्रवाई की चेतावनी भी दी।

chat bot
आपका साथी