एनआइएस के बाक्सर सहित पटियाला में 522 पाजिटिव, छह ने दम तोड़ा

पटियाला जिले में शुक्रवार को एनआइएस के एक बाक्सर सहित 522 लोग संक्रमित पाए गए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 11:56 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 11:56 PM (IST)
एनआइएस के बाक्सर सहित पटियाला में 522 पाजिटिव, छह ने दम तोड़ा
एनआइएस के बाक्सर सहित पटियाला में 522 पाजिटिव, छह ने दम तोड़ा

जागरण संवाददाता, पटियाला : पटियाला जिले में शुक्रवार को एनआइएस के एक बाक्सर सहित 522 लोग संक्रमित पाए गए। इनमें से 326 केस तो केवल पटियाला शहर के हैं। सिविल सर्जन डा. सतिदर सिंह ने बताया कि कहा कि कोविड के लगातार बढ़ते केसों को देखते हुए गंभीर मरीजों को अस्पतालों में कोई परेशानी न आए, इसलिए सरकारी और प्रमाणित प्राइवेट अस्पतालों में जरूरत के अनुसार बेडों की संख्या में लगातार विस्तार किया जा रहा है। आक्सीजन, बेड या फिर दवा की उपलब्धता के बारे में जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 104 या जिला प्रशासन आफिस के हेल्पलाइन नंबर 0175 -2350550 पर जानकारी ली जा सकती है। उन्होंने लोगों से टेस्ट करवाने समय अपना सही नंबर विभाग को देने की अपील की ताकि पाजिटिव मरीज को ढूंढ़ना आसान हो सके। उधर, जिला नोडल अफसर डा. सुमित सिंह ने कहा कि ब्लाक भादसों के गांव दरगाहपुर के पांच परिवारों में से आठ लोग पाजिटिव आने पर इलाके को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है।

उधर, एनआइएस प्रशासन ने कहा कि नेशनल कैंपर, स्पोर्टिंग स्टाफ, स्टाफ सदस्यों का 19 व 22 अप्रैल को टेस्ट हुआ है। इनमें से सिर्फ एक बाक्सर पाजिटिव आया है। वे बाहर से ट्रैवल करके आया था जिस कारण उसे क्वारंटाइन कर दिया गया है। सिविल सर्जन डा. सतिदर सिंह ने अब जिले में 29,578 पाजिटिव केस हो गए हैं। 308 मरीजों के ठीक होने से कुल स्वस्थ होने वाले 25513 हो गए हैं। इस समय एक्टिव मामले 3365 हैं जबकि छह लोगों की मौत के साथ कुल मौतें 705 हो गई हैं। वहीं, आज कुल 5493 नागरिकों को टीका लगा। इसी के साथ जिले में टीका लगवाने वालों की संख्या 1,83,418 हो गई है। वहीं, सेहत विभाग ने आज जिले में कई स्थानों पर डेंगू के लिए ड्राइ डे के अवसर पर चार घरों से लारवा ढूंढा और उनको नष्ट करवाया। आज यहां लगेंगे टीकाकरण कैंप

कोआपरेटिव बैक माल रोड, बीर जी कम्यूनिटी सेंटर जोड़ियां भट्टियां, फोकल प्वाइंट कम्युनिटी सेंटर, राजपुरा के मार्केटिग कोआपरेटिव सोसायटी, वार्ड नंबर 2 जेके डायरी अमीर कालोनी, एपी जैन अस्पताल, सिविल डिस्पेंसरी पुराना राजपुरा, एचयूएल बुंगा इंडिया, नाभा के वार्ड नंबर 4, 7, निर्मल क्लब हरिदास कालोनी, बठिडियां मोहल्ला, हनुमान मंदिर, वार्ड नंबर 19 पुरानी सब्•ाी मंडी, एचयूएल, समाना के वार्ड नंबर 18 सतनरायण मंदिर, रेडीएंट टेक्सटाइल, जीएस स्पिन फैब, कोआपरेटिव सोसायटी सराय पत्ती, पातड़ां के वार्ड नंबर 7,15,16 शिवमंदिर धर्मशाला सरकारी अस्पताल, नगर कौंसिल घनौर के वार्ड नंबर 6 सिंह सभा गुरुद्वारा साहिब, भादसों के कोआपरेटिव सोसायटी खनौडा, जसोमाजरा, वार्ड नंबर 2, 3, 5 दफ्तर नगर पंचायत, कम्युनिटी हेल्थ सेंटर भादसों, कौली के एस्कार्ट फैक्ट्री बहादुरगढ़, दूधनसाधां की कोआपरेटिव सोसायटी मुंजालखुर्द, सिविल डिस्पेंसरी सनौर, डीएसजी पेपर प्रायवेट लिमटिड भूनरहेड़ी, हरपालपुर टीआई साइकिल संधारसी घनौर, शुतराणा कोआपरेटिव सोसायटी ब्रास, बकराहा, खुदादपुर, सब सिडरी सेहत केंद्र रुंधा हुआ गला,, कालोमाजरा कोआपरेटिव सोसायटी थूहा, कोआपरेटिव सोसायटी मोहीखुर्द में लगाए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी