कोविड वैक्सीन का स्टाक खत्म, आज नहीं लगेगा टीका

जिले में आज टीका नहीं लगेगा। सेहत विभाग के पास टीकों का स्टाक खत्म हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 May 2021 11:21 PM (IST) Updated:Mon, 03 May 2021 11:21 PM (IST)
कोविड वैक्सीन का स्टाक खत्म, आज नहीं लगेगा टीका
कोविड वैक्सीन का स्टाक खत्म, आज नहीं लगेगा टीका

जागरण संवाददाता, पटियाला : जिले में आज टीका नहीं लगेगा। सेहत विभाग के पास टीकों का स्टाक खत्म हो गया है। सोमवार को कुल 1060 लोगों को टीके लगाने के साथ ही स्टाक में बचे टीके खत्म हो गए। सेहत विभाग के अधिकारियों के मुताबिक मंगलवार दोपहर तक वैक्सीन की खेप मिलने की उम्मीद है। अगर वैक्सीन मिल गई तो बुधवार को लोगों को टीके लगाए जाएंगे। अब तक जिले में 2,21,430 लोगों को टीका लग चुका है।

उधर, जिले में सोमवार को 481 कोविड पाजिटिव मामले आए हैं। 481 मामलों में पटियाला शहर से 271, नाभा से 46, राजपुरा से 53, समाना से 16, ब्लाक भादसों से 24, ब्लाक कौली से 34, ब्लाक कालोमाजरा से 9, ब्लाक शुतराना से 12, ब्लाक हरपालपुर से 06, ब्लाक दूधनसाधां से 10 कोविड केस रिपोर्ट हुए हैं। जिसके साथ पाजिटिव केसों की संख्या 34,640 हो गई है। आज 412 मरीज ठीक होने के साथ ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 29,661 हो गई है। मौजूदा एक्टिव 4171 केसों के अलावा आज 10 लोगों की मौत हुई है। अब तक कुल मौतें 808 हो गई हैं। जिला नोडल आफिसर डा. सुमित सिंह ने बताया कि सेहत मंत्री के आदेश पर सेहत विभाग की टीमों ने आज बाजारों में ढाबे वाले और फल, सब्जी आदि बेच रहे रेहड़ी वालों के भी सैंपल लिए। लक्षण दिखने पर तुरंत करवाएं टेस्ट : डा, सुमित

कोविड के जिला नोडल अफसर डा. सुमित सिंह ने कहा कि कुछ लोग बीमार होने के बावजूद भी कोविड टेस्ट करवाने में देरी करते हैं। इसलिए किसी भी प्रकार के कोविड लक्षण होने पर कोविड जांच करवानी जरूरी है। लोग सेहत ज्यादा खराब होने के बाद ही अस्पतालों में आ रहे हैं, इसलिए उन्हें बचाना मुश्किल हो जाता है। आज सेहत विभाग की टीमों ने 4810 के करीब कोविड जांच के लिए सैंपल लिए हैं। अब तक 5,50,880 सैंपल लिए जा चुके हैं। जिनमें से 34640 पाजिटिव हैं और 5,12,632 निगेटिव हैं। एक सप्ताह की स्थिति

तिथि केस मौतें

26 440 14

27 479 9

28 581 19

29 576 11

30 472 12

1 मई 545 12

2 573 9 किसी भी जानकारी के लिए यहां करें संपर्क

सेहत विभाग :

104 राजिदरा अस्पताल कोविड वार्ड

0175-2217272, 73, 74, 75,

6239432083, 6239488469 सिविल सर्जन आफिस

0175-5128793, डीसी आफिस

0175-2350550 आक्सीजन के लिए

62843-57500

chat bot
आपका साथी