कोरोना ने बनाया नया रिकार्ड, 453 संक्रमित, छह ने दम तोड़ा

जिले में कोरोना वायरस नित नए रिकार्ड बनाता जा रहा है। बुधवार को जिले में अब तक के सबसे ज्यादा 453 केस मिले।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 07:51 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 07:51 PM (IST)
कोरोना ने बनाया नया रिकार्ड, 
453 संक्रमित, छह ने दम तोड़ा
कोरोना ने बनाया नया रिकार्ड, 453 संक्रमित, छह ने दम तोड़ा

जागरण संवाददाता, पटियाला : जिले में कोरोना वायरस नित नए रिकार्ड बनाता जा रहा है। बुधवार को जिले में अब तक के सबसे ज्यादा 453 केस मिले। वहीं, छह संक्रमितों ने दम तोड़ा दिया। जिले में अब कुल मामले 28608 हो गए हैं। वहीं 235 मरीज ठीक होने के साथ अब तक 24840 लोग ठीक हो चुके हैं। इस समय एक्टिव मामले 3079 हैं। वहीं, संक्रमण से मरने वालों की संख्या 694 हो गई है। आज आए पाजिटिव मामलों में पटियाला शहर से 322 13 केस रिपोर्ट हुए हैं। उधर, सिवल सर्जन डा. सतिदर सिंह व जिला टीकाकरण अधिकारी डा. वीनू गोयल ने बताया कि टीकाकरण मुहिम के तहत आज 4181 लोगों को टीका लगाया गया। अब तक जिले में 1,73,697 लोगों को टीका लग चुका है। आज यहां लगेंगे कैंप

वीरवार को पटियाला शहर के सोहन सिंह आरे वाला लक्कड़ मंडी, उत्तम होटल ट्रैक्टर मार्केट, बुद्धराम धर्मशाला तोपखाना मोड़, समाना के वार्ड नंबर 14 अमामगढ़ बस्ती, नाभा के वार्ड नंबर 1 दशमेश कालोनी गली नंबर 1, वार्ड नंबर 2 संगतपुरा मोहल्ला गली नंबर 2, राजपुरा के वार्ड नंबर 16 गुरुद्वारा साहिब अमरदीप कालोनी, वार्ड नंबर 25 नगर कांउसिल, पातड़ां के वार्ड नंबर 10, 13 धर्मशाला हरनाम नगर, घनौर के वार्ड 10, 11 गुरुद्वारा साहिब गुराया, शुतराना के वार्ड नंबर 2 को-आपरेटिव सोसायटी खत्तरीवाल, असमानपुर, शुतराणा, सब्सिडरी सेहत केंद्र घग्गा, भादसों के वार्ड नंबर 1 पुलिस स्टेशन, सीएचसी भादसों, को-आपरेटिव सोसायटी मटोरडा, न्यू अलोहरां, ब्लाक कौली के को-आपरेटिव सोसायटी कल्याण, दूधनसाधां के सीडी सनौर, कोआपरेटिव सोसायटी मर्दांहेड़ी, पंजौला, हरपालपुर के को-आपरेटिव सोसायटी में लगेगा।

chat bot
आपका साथी