टीकाकरण मुहिम के छठे दिन 406 सेहत कर्मियों ने लगवाई वैक्सीन

वीरवार को 406 सेहत कर्मियों को टीके लगाए गए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 09:05 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 09:05 PM (IST)
टीकाकरण मुहिम के छठे दिन 406 सेहत कर्मियों ने लगवाई वैक्सीन
टीकाकरण मुहिम के छठे दिन 406 सेहत कर्मियों ने लगवाई वैक्सीन

जागरण संवाददाता, पटियाला : जिले में टीकाकरण मुहिम के छठे दिन जिले के सरकारी और प्राइवेट क्षेत्र के छह अस्पताल माता कौशल्या अस्पताल, राजिदरा अस्पताल, कोलंबिया एशिया, सब डिविजन नाभा, सब डिविजन समाना और नीलम अस्पताल राजपुरा सेहत स्टाफ को कोविशील्ड कोविड वैक्सीन के टीके लगाए गए। इस दौरान वीरवार को 406 सेहत कर्मियों को टीके लगाए गए।

इसके तहत माता कौशल्या अस्पताल से 95, राजिदरा अस्पताल से 40, कोलंबिया एशिया से 66, सब डिविजन अस्पताल समाना से 78, सब डिविजन अस्पताल नाभा से 49 और नीलम अस्पताल से 78 सेहत स्टाफ ने वैक्सीन लगवाई। माता कौशल्या अस्पताल में से वैक्सीन लगवाने वालों में सहायक सिविल सर्जन डा. प्रवीण पुरी, जिला परिवार भलाई अफसर डा. जतिदर कांसल, सीनियर मेडिकल अफसर डा. आरती पांडव, डा. परमिदर कौर, डा. पारस पांडव, डा.प्रीतइंदर सिंह, डा. धर्मवीर चालिया, डा. सुनील आर्य, डा. समीर मोदी, डा. ग्रोवर आदि शामिल थे। इधर, जिले में 10 नए मामले मिले, एक ने दम तोड़ा

वीरवार को जिले में 10 कोरोना पाजिटिव मरीज मिले। जबकि एक संक्रमित ने दम तोड़ा। वहीं, 16 मरीज स्वस्थ होकर घरों को लौटे। जिले में इस समय 226 सक्रिय मरीज हैं। आज जो मामले आए इनमें पटियाला शहर से चार, ब्लाक कालोमाजरा से दो और ब्लाक कौली से चार केस रिपोर्ट हुए हैं। जिस मरीज की आज मौत हुई वह पटियाला शहर के प्रीत नगर का 86 वर्षीय बुजुर्ग था। उसे शूगर की बीमारी थी।

chat bot
आपका साथी