राहत भरी खबर : 93 दिन बाद जिले में कोरोना से कोई मौत नहीं, 39 पाजिटिव

जिले में कोरोना पर फतेह का माहौल पूरी तरह से तैयार हो चुका है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 08:34 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 08:34 PM (IST)
राहत भरी खबर : 93 दिन बाद जिले में कोरोना से कोई मौत नहीं, 39 पाजिटिव
राहत भरी खबर : 93 दिन बाद जिले में कोरोना से कोई मौत नहीं, 39 पाजिटिव

जागरण संवाददाता, पटियाला : जिले में कोरोना पर फतेह का माहौल पूरी तरह से तैयार हो चुका है। वीरवार को ऐसी सुखद स्थिति तब आई जब जिले में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई। जिले में 93 दिन बाद यह राहत पहुंची है जब कोविड-19 ने किसी जिदगी को नहीं लीला। इससे पहले, 15 मार्च को ऐसा सुखद मौका आया था जब कोरोना से कोई मौत नहीं हुई थी।

उधर, आज आई रिपोर्ट के अनुसार जिले में कुल 39 पाजिटिव मिले। इसी के साथ जिले में अब तक पाजटिव केस की संख्या 48190 हो चुकी है। वहीं, कुल 1317 लोगों की मौत कोरोना के कारण हो चुकी है। इनमें से 783 मौतें तो बीती 15 मार्च के बाद ही हुई हैं। वहीं, आज 90 मरीज और स्वस्थ हुए। इसी के साथ अब जिले में ठीक होने वालों की संख्या 46301 हो गई है। जिले में एक्टिव केसों की संख्या 572 है। उन्होंने बताया कि आज मिले 39 कोविड केसों में से पटियाला शहर के 13, नाभा से एक, समाना से दो, राजपुरा से तीन, ब्लाक भादसों से सात, ब्लाक कालोमाजरा से चार, ब्लाक हरपालपुर से एक, ब्लाक शुतराना से तीन व ब्लाक दूधनसाधां से पांच कोविड केस सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में 3720 के करीब कोविड जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं। अब तक जिले में कोविड जांच संबंधी 726143 सैंपल लिए जा चुके हैं और इनमें से 48190 पाजिटिव व 676216 निगेटिव और 1737 की रिपोर्ट आनी बाकी है। वहीं, जिला टीकाकरण अधिकारी डा. वीनू गोयल ने बताया कि कोविड टीकाकरण के तहत आज 5536 लोगों ने टीका लगवाया। इसी के साथ जिले में अब तक 3,98,009 लोगों को टीका लग चुका है। आज यहां लगेगी वैक्सीन

पटियाला शहर के सरकारी ग‌र्ल्स स्कूल माडल टाउन, साझा स्कूल त्रिपड़ी, वीर हकीकत राय स्कूल, कम्युनिटी मेडिसन विभाग राजिदरा अस्पताल, कम्युनिटी हाल पुलिस लाइन, गुरुद्वारा साहिब मोती बाग, राधा स्वामी सतसंग घर पटियाला, नाभा के लायंस क्लब, राजपुरा के पटेल कालेज, राधा स्वामी सत्संग घर, समाना की अग्रवाल धर्मशाला, घनौर के सीकरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, ब्लाक हरपालपुर के गांव हरपालपुर के गुरुद्वारा साहिब, ब्लाक कालोमाजरा के आंगनबाड़ी सेंटर सुरलकलां, उरना, तख्तुमाजरा, ब्लाक कौली के पंचायत दफ्तर खेड़ी मानियां, सरकारी स्कूल थेड़ी, गुरुद्वारा साहिब भेड़पुरा, पंचायत घर फग्गनमाजरा, गांव नूरखेड़ियां, भादसों के हरिहर मंदिर व राधा स्वामी सत्संग घर, गुरुद्वारा साहिब खोख, ब्लाक दूधनसाधां के आंगनबाड़ी सेंटर देवी नगर, पंजोला, शुतराना का राधा स्वामी सत्संग घर, पातड़ां के गुरुद्वारा साहिब और राधा स्वामी सत्संग घर में कोविड टीकाकारण किया जाएगा। 18 प्लस को यहां लगेगा टीका

पटियाला शहर के राम लीला ग्राउंड, एसडीएसई सकूल सरहंदी बाजार, लायंस क्लब नाभा। साल 2021 में जिले में हुई मौतें

माह मौतें

जनवरी 27

फरवरी 10

मार्च 76

अप्रैल 187

मई 448

जून अब तक 92

chat bot
आपका साथी