डेंगू के 38 नए केस रिपोर्ट, आंकड़ा पहुंचा 208 पार

जिले में डेंगू तेजी से अपने पैर पसारता जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 06:55 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 06:55 PM (IST)
डेंगू के 38 नए केस रिपोर्ट, आंकड़ा पहुंचा 208 पार
डेंगू के 38 नए केस रिपोर्ट, आंकड़ा पहुंचा 208 पार

जागरण संवाददाता, पटियाला : जिले में डेंगू तेजी से अपने पैर पसारता जा रहा है। सोमवार को डेंगू के 38 केस मिले। जिला एपिडिमोलोजिस्ट डा. सुमित सिंह ने बताया कि पिछले तीन दिन की मिली रिपोर्ट के मुताबिक कुल 38 केस सामने आए हैं। उनमें 12 केस शनिवार को, 10 केस रविवार व 16 केस सोमवार को रिपोर्ट हुए हैं। इससे पहले जिला में डेंगू के केस 170 थे और 38 सहित जिले में डेंगू का कुल आंकड़ा केस 208 हो गए हैं। इनमें से 161 केस शहरी क्षेत्रों से हैं जबकि 47 केस ग्रामीण इलाकों से आए हैं। वहीं सोमवार को डेंगू के भी छह केस सामने आए हैं। कोविड टीकाकरण की संख्या 14 लाख से पार

सिविल सर्जन डा. प्रिस सोढी ने बताया कि आज लगे कैंपों में 5211 लोगों ने टीका लगवाया। इसी के साथ जिले में टीका लगवाने वालों की संख्या 14 लाख पार कर गई। जिले में अब तक 1403761 लोगों को टीका लग चुका है। इनमें कोविड की सेकेंड डोज लगवाने वाले 378317 हैं। वहीं, आज प्राप्त 845 कोविड रिपोर्टों में छह पाजिटिव आए हैं, जिनमें से पांच पटियाला शहर और एक राजपुरा का है। पटियाला में तीन केस आर्मी एरिया के हैं। अब पाजिटिव मामले 48914 हो गए हैं। एक मरीज ठीक होने से अब ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 47538 हो गई है और इस समय एक्टिव मामले 18 हैं। आज किसी मरी•ा की मौत नहीं हुई।

chat bot
आपका साथी