कोरोना ने बनाया रिकार्ड, अब तक के सबसे ज्यादा 371 मरीज मिले, सात संक्रमितों की मौत

रविवार को एक बार फिर कोविड के केसों मे जिले में सबसे ऊंचा आंकड़ा छू लिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 08:32 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 08:32 PM (IST)
कोरोना ने बनाया रिकार्ड, अब तक के सबसे ज्यादा 371 मरीज मिले, सात संक्रमितों की मौत
कोरोना ने बनाया रिकार्ड, अब तक के सबसे ज्यादा 371 मरीज मिले, सात संक्रमितों की मौत

जागरण संवाददाता, पटियाला : रविवार को एक बार फिर कोविड के केसों मे जिले में सबसे ऊंचा आंकड़ा छू लिया। आज 371 पाजिटिव केस मिले। इसी के साथ जिले में कुल पाजिटिव केस 27,440 हो गए हैं। 203 मरीज ठीक होने के साथ कुल संख्या 23,833, इस समय एक्टिव मामले 2938 हैं, जबकि सात कोविड पाजिटिव मरीजों के साथ मौतों की संख्या 674 हो गई है। 371 मामलों में पटियाला शहर से 219, नाभा से 22, राजपुरा से 52, समाना से 7, ब्लाक भादसो से 17, ब्लाक कटोरी से 16, ब्लाक कालोमाजरा से 13, ब्लाक शुतराना से 15, ब्लाक हरपालपुर से 4, ब्लाक दूधणसाधां से 5 केस हैं।

वहीं, दूसरी ओर कोविड टीकाकरण अभियान में सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में 5525 लोगों ने कोविड का टीका लगवाया है। जिले में अब तक 1,60,540 लोगों को टीका लग चुका है। आज यहां लगेंगे कैंप

अर्बन एस्टेट फेज एक शिव मंदिर, अर्बन एस्टेट कृपा 2 राधे श्याम मंदिर, शेरे पंजाब मार्केट, किला चौक, गुरुद्वारा साहब गोबिद नगर वार्ड नंबर 12, फ्रूट एंड वेजिटेबल मार्केट सनौर, पीआरटीसी डिपो, राजपुरा के वार्ड नंबर 18 गुरुद्वारा साहिब, वार्ड नंबर 20 स्कूल, समाना के वार्ड नंवर 18 घड़ामापत्ती, नाभा के वार्ड नंबर 2 दशमेश नगर, वार्ड नंबर 3 हरिदास कालोनी, पातड़ां के सरकारी अस्पताल, घनौर के वार्ड नंबर 8 वाल्मीकि धर्मशाला, शुतराना के वार्ड नंबर 2 सबसिडी सेहत केंद्र, को-आपरेटिव सोसायटी गाजेवास, को-आपरेटिव सोसायटी बदनपुर, सिवल डिस्पेंसरी सनौर, को-आपरेटिव सोसायटी पंजेटा, भादसों के वार्ड नंबर 4 मैन पटियाला रोड, वार्ड नंबर 11 नजदीक शाही समाधां, कोआपरेटिव सोसायटी रायपुर मंडलां, फग्गणमाजरा और पिलखानी में लगाए जाएंगे। इसके अलावा 120 गांवों और सरकारी अस्पतालों सहित प्राइवेट अस्पतालों में भी टीके लगाए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी