सख्ती के बावजूद बढ़ रहा संक्रमण, अब तक के सबसे अधिक 367 कोविड मामले रिपोर्ट

सरकार की सख्ती और एडवाइजरी के बावजूद कोरोना वायरस के केस जिले में बढ़ते ही जा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 08:27 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 08:27 PM (IST)
सख्ती के बावजूद बढ़ रहा संक्रमण, अब तक 
के सबसे अधिक 367 कोविड मामले रिपोर्ट
सख्ती के बावजूद बढ़ रहा संक्रमण, अब तक के सबसे अधिक 367 कोविड मामले रिपोर्ट

जागरण संवाददाता, पटियाला : सरकार की सख्ती और एडवाइजरी के बावजूद कोरोना वायरस के केस जिले में बढ़ते ही जा रहे हैं। शुक्रवार को जिले में पहली बार रिकार्ड 367 केस सामने आए हैं। इससे पहले 344 केस सबसे अधिक थे जो आठ अप्रैल को आए थे। आज आए मामलों में पटियाला शहर के 248, नाभा से 30, राजपुरा से 13, समाना से 6, ब्लाक भादसो से 19, ब्लाक कौली से 20, ब्लाक कालोमाजरा से 2, ब्लाक शुतराणा से 7, ब्लाक हरपालपुर से 05, ब्लाक दूधणसाधां से 17 केस रिपोर्ट हुए हैं। जिले में अब कुल केस 26,706 हो गए हैं। मिशन फतेह के अधीन 327 मरीज स्वस्थ होने के साथ अब 23,393 मरीज ठीक हो गए हैं। इस समय एक्टिव मामले 2658 हैं, जबकि आज तीन कोविड मरी•ाों की मौत होने के साथ कुल मौतों की संख्या 660 हो गई है।

सिविल सर्जन डा. सतिदर सिंह ने कहा कि दूसरे राज्यों और जिलों की स्थिति को देखते हुए लोगों को यह समझना चाहिए कि अगर हम आज भी कोरोना से बचाव के लिए सावधानियों का इस्तेमाल नहीं किया तो स्थिति और भी गंभीर हो सकती है। उधर, सेहत विभाग की टीमों ने आज 3807 कोविड जांच के लिए सैंपल लिए हैं, जबकि अब तक कुल 4,82,088 सैंपल लिए जा चुके हैं। उनमें 4,52,210 नेगेटिव हैं। वहीं, टीकाकरण मुहिम के अधीन शुक्रवार को 5819 टीके लगाए गए। इनमें 45 साल से 60 साल के 2922 व्यक्ति और 1795 सीनियर सिटीजन शामिल हैं।

यहां आज लगेगा टीकाकरण कैंप

17 अप्रैल शनिवार को पटियाला शहर के वार्ड नंबर 58 धर्मशाला प्रताप नगर, वार्ड नंबर 23 बाजवा हाउस नंबर 286 बाजवा कालोनी, वार्ड नंबर 49 जोड़ियां भट्टियां नजदीक रामलीला मंचन कौंसलर आफिस, चेतना केंद्र सांझ आफिस आर्य समाज सामने सत्य नारायण मंदिर, अर्बन एस्टेट फेज एक शिव मंदिर फेज 1, अर्बन एस्टेट राधे श्याम मंदिर कृपा 2, मनचंदा स्वीट्स नाभा गेट, पीआरटीसी वर्कशाप, राजपुरा के वार्ड नंबर 5 ठाकुर द्वार धर्मशाला, वार्ड नंबर 25 गुरुद्वारा साहिब गोबिद कालोनी, वार्ड नंबर 30 गुरुद्वारा साहिब, डेरा बाबा दूधाधारी पुराना राजपुरा, समाना के वार्ड नंबर 5 शिव मंदिर, नाभा के वार्ड नंबर 14 गुरुद्वारा साहिब बोड़ां गेट, वर्ड नंबर 17 गुरुद्वारा साहिब बोड़ां गेट, वार्ड नंबर 23 शिशु निकेतन पब्लिक स्कूल दुलदी गेट, पातड़ां के वार्ड 14 निरंकारी भवन, वार्ड नंबर 17 सरकारी अस्पताल, ब्लाक भादसों के वार्ड नंबर 3 दुर्गा मंदिर, शुतराना वार्ड नंबर 2 सबसिडरी सेहत केंद्र, घनौर वार्ड नंबर 3 सिंह साहब गुरुद्वारा, दूधनसाधा वार्ड नंबर 3, 4 सिवल डिस्पेंसरी सनौर में लगाए जाएंगे। इसके इलावा जिले के 120 के करीब गांवों और सरकारी अस्पतालों समेत चुनिंदा प्राइवेट अस्पतालों में टीके लगाए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी