हमारी लापरवाही से बढ़ रहा संक्रमण, रिकार्ड 344 मरीज रिपोर्ट

सरकार की बंदिशों और एडवाइजरी के बावजूद सीएम सिटी में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Apr 2021 08:22 PM (IST) Updated:Thu, 08 Apr 2021 08:22 PM (IST)
हमारी लापरवाही से बढ़ रहा संक्रमण, रिकार्ड 344 मरीज रिपोर्ट
हमारी लापरवाही से बढ़ रहा संक्रमण, रिकार्ड 344 मरीज रिपोर्ट

जागरण संवाददाता, पटियाला : सरकार की बंदिशों और एडवाइजरी के बावजूद सीएम सिटी में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा। कोरोना के बढ़ते केसों के पीछे सबसे बड़ा हाथ लोगों की लापरवाही ही है। वीरवार को शाही शहर में अब तक के सबसे ज्यादा 344 कोरोना पाजीटिव केस रिपोर्ट हुए। इससे पहले बुधवार को जिले में 325 कोरोना पाजिटिव केस रिपोर्ट हुए थे। कोरोना के बढ़ते ग्राफ ने सेहत विभाग और जिला प्रशासन की चिताएं बढ़ा दी है। बढ़ते आंकड़ों के मद्देनजर शुक्रवार को केंद्रीय सेहत टीम जिले का जायजा लेने पटियाला आएगी।

वीरवार को आए 344 मामलों के साथ अब जिले में कुल पजिटिव मामलों की संख्या 24,366 हो गई है। जबकि छह मरीजों की मौत होने के कारण मौतों की संख्या 623 हो गई है। इसके साथ ही पिछले दो दिन में अकेले शहर में से ही 387 पाजिटिव केस सामने आए हैं। पाजीटिव आए मामलों के बारे में सिविल सर्जन डा. सतिदर सिंह ने बताया कि इन 344 मामलों में से पटियाला शहर से 203, नाभा से 17, राजपुरा से 34, समाना से 17, ब्लाक भादसों से 16, ब्लाक कौली से 16, ब्लाक कालोमाजरा से नौ, ब्लाक शुतराणा से पांच, ब्लाक हरपालपुर से नौ और ब्लाक दूधनसाधां से 18 केस रिपोर्ट हुए हैं। आज जो मामले आए हैं उनमें से 47 मामले संक्रमितों के संपर्क में आने से हुए हैं। उधर, सेहत विभाग ने आज जिले में 4056 के करीब सैंपल लिए। सिविल सर्जन डा. सतिंदर सिंह ने बताया कि जिले में अब तक 4,53,388 सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 24,366 पाजिटिव और 4,25,426 नेगेटिव है। वहीं, 3196 की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है।

सिविल सर्जन ने बताया कि कोविड टीकाकरण मुहिम के तहत वीरवार को रिकार्ड 7221 टीके लगाए गए। जिनमें 2586 सीनियर सिटिजन भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि आज गांवों में लगाए गए कोविड टीकाकरण कैंपों का लोगों ने काफी लाभ उठाया। आज यहां लगाए जाएंगे कैंप

टीकाकरण अधिकारी डा. वीनू गोयल ने बताया कि नौ अप्रैल को लॉ यूनिवर्सिटी, वार्ड नंबर 33 डिस्पेंसरी दारू कुटिया, वार्ड नंबर 45 धर्मशाला आर्य समाज, वार्ड नंबर 24, गुरु नानक नगर, वार्ड नंबर 60 शिव मंदिर भारत नगर, वार्ड नंबर 23 बाजवा कालोनी, भाई हकीकत राय स्कूल, एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग भूपिद्रा रोड, पंजाबी यूनिवर्सिटी, फैक्ट्री एरिया (गुरुद्वारा साहिब), फोकल प्वाइंट, वार्ड नंबर 18 गुरुद्वारा सिंह सभा, कोआपरेटिव सोसायटी नत्थूमाजरा, सनौर, मीरापुर के अलावा मेगा कैंप बहावलपुर भवन सिविल लाइन रोड, पीएसपीसीएल हेड आफिस, पीएमएन कालेज राजपुरा, यूनिवर्सिटी कालेज घनौर, कम्युनिटी सेंटर जत्तीवाल और कम्युनिटी सेंटर ढींगी (भादसों) के अलावा 100 के करीब गांवों में भी कैंप लगाए जाएंगे। अप्रैल में मिले मरीज और मौते

तिथि संक्रमित मौतें

1 188 2

2 313 6

3 131 2

4 211 3

5 167 4

6 279 4

7 325 6

chat bot
आपका साथी