बढ़ रही टीकाकरण की रफ्तार, जिले में डेढ़ लाख के करीब पहुंचा आंकड़ा

कोरोना वायरस को पूरी तरह से मात देने के लिए हमें बस दो चीजों का ध्यान रखना है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 08:43 AM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 08:43 AM (IST)
बढ़ रही टीकाकरण की रफ्तार, जिले में डेढ़ लाख के करीब पहुंचा आंकड़ा
बढ़ रही टीकाकरण की रफ्तार, जिले में डेढ़ लाख के करीब पहुंचा आंकड़ा

जागरण संवाददाता, पटियाला : कोरोना वायरस को पूरी तरह से मात देने के लिए हमें बस दो चीजों का ध्यान रखना है। पहले ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण और दूसरा सरकार द्वारा कविड-19 को लेकर जारी गाइडलाइंस का पालन करना है। इसी के दम पर हम कोरोना को हरा सकते हैं। वीरवार को टीकाकरन मुहिम के अंतर्गत वीरवार को 6158 टीके लगाए गए। जिनमें 45 साल से 60 साल के 3979 व्यक्तियों और 1670 सीनियर सिटीजन भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कोविड टीकाकरण का संख्या 1,43,302 पर पंहुच गया है।

उधर, सेहत विभाग के अनुसार वीरवार को जिले में 338 पाजिटिव मामले मिले और पांच संक्रमितों ने दम तोड़ा। सिविल सर्जन डा. सतिदर सिंह ने कहा कि इस समय जिले में पाजिटिव मामलों की संख्या 26,339 है। मिशन फतेह के अंतर्गत जिले के 311 अन्य मरीज कोविड से ठीक हो गए हैं। जिसके साथ जिले में कोविड से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अब 23066 हो गई है। जिले में इस समय एक्टिव मामलों की संख्या 2621 है। जबकि कोरोना से मरने वालों की संख्या 657 हो गई है।

पाजिटिव आए मामलों में पटियाला शहर से 205, नाभा से 35, राजपुरा से 36, समाना से 4, ब्लाक भादसों से 14, ब्लाक कौली से 19, ब्लाक कालोमाजरा से 10, ब्लाक शुतराणां से 6, ब्लाक हरपालपुर से 6, ब्लाक दुधणसाधा से 3 केस रिपोर्ट हुए हैं, इन मामलों में से 31 पाजीटिव मामलों के संपर्क में आने और 307 ओपीडी में आए पाजिटिव मरीज शामिल हैं।

उधर, नोडल अफसर डा. सुमित सिंह नें बताया कि उपकार नगर फैक्ट्री एरिया में से नौ संक्रमित मिलने से इलाके को माइक्रो कंटेनमेंट बना दिया है। वहीं, समय पूरा होने व इलाके में से कोई नया केस नहीं आने पर पटियाला के एसएसटी नगर और नाभा के बठिडिया मोहल्ला में लगाई माइक्रो कंटेनमेंट हटा दी गई है।

उधर, सेहत विभाग ने वीरवार को जिले में 4004 के करीब सैंपल लिए। अब तक जिले में 4,78,281 सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 4,48,588 नेगेटिव और लगभग 2954 की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। आज यहां लगेंगे वैक्सीनेशन कैंप

जिला पटियाला में 16 अप्रैल को लगने वाले आउटरीच कोरोना टीकाकरन कैंप के बारे में बताते हुए जिला टीकाकरन अफसर डा. वीनू गोयल नें कहा कि 16 अप्रैल को थापर यूनिवर्सिटी, पीएसपीसीएल हेड आफिस, नगर निगम दफ्तर, हेड आफिस पीआरटीसी, अर्बन एस्टेट फेज 1, शिव मंदिर, अरबन एस्टेट फेज 2, राधे श्याम मंदिर, सेंट्रल जेल, राजपुरा दे थर्मल प्लांट, वार्ड नंबर 5, ठाकुर द्वारा धर्मशाला पुराना राजपुरा, वार्ड नंबर 30 गुरुद्वारा साहिब डेरा बाबा दूधाधारी पुराना राजपुरा, समाना के वार्ड नंबर 15 सहारा क्लब, वार्ड नंबर 16 वाल्मीकि मोहल्ला, नाभा के वार्ड नंबर 15 गुरुद्वारा साहिब जसपाल कालोनी, वार्ड नंबर 20 एमके आर्य स्कूल बैंक स्ट्रीट, वार्ड नंबर 22 आर्य समाज मंदिर पांडुसर मोहल्ला, पातड़ां के वार्ड नंबर 2 शिव मंदिर, वार्ड नंबर सात सरकारी अस्पताल, वार्ड नंबर विश्वकर्मा मंदिर, ब्लाक भादसों के वार्ड नंबर एक हरिहर मंदिर, वार्ड नंबर 8 जर्नल धर्मशाला, ब्लाक शुतराणा वार्ड नंबर 2 सबसिडरी हेल्थ सेंटर घग्गा, घनौर के वार्ड नंबर 7 धर्मशाला, ब्लाक दूधनसाधा के वार्ड नंबर 1, सिविल डिस्पेंसरी सनौर में लगाए जाएंगे। इसके अलावा जिले के 120 के करीब गांवों और सरकारी अस्पतालों समेत चुनिदा प्राईवेट अस्पतालों में भी वैक्सीन लगाई जाएगी। मंडियों में लगाया जा चुका वैक्सीन कैंप

नई अनाज मंडी में स्थित मार्किट कमेटी के दफ्तर में कोरोना वैक्सीन कैंप लगाया जा चुका है। इसके अलावा भी बाकी मंडियों में भी टीकाकरण हो चुका है। रोजाना टीकाकरण नहीं किया जाता, क्योंकि रोजाना टीकाकरण करने के लिए करीब 10 व्यक्ति होने जरूरी है। इसलिए कुछ दिन बाद कैंप लगाकर टीकाकरण किया जाता है।

- डा. सतिदर सिंह, सिविल सर्जन

chat bot
आपका साथी