आज भी नहीं लगेगा 45 वर्ष से अधिक आयु वालों को टीका

रविवार को अवकाश के बावजूद जिले में कोविड टीकाकरण की प्रक्रिया जारी रही और 3604 लोगों को कोविड का टीका लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 08:52 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 08:52 PM (IST)
आज भी नहीं लगेगा 45 वर्ष से अधिक आयु वालों को टीका
आज भी नहीं लगेगा 45 वर्ष से अधिक आयु वालों को टीका

जागरण संवाददाता, पटियाला : रविवार को अवकाश के बावजूद जिले में कोविड टीकाकरण की प्रक्रिया जारी रही और 3604 लोगों को कोविड का टीका लगाया गया। इसके साथ ही जिले में कोविड टीका लगवाने वालों की संख्या अब 2,79,586 हो गई। उधर, सिविल सर्जन डा. सतिदर सिंह ने बताया कि केंद्रीय पूल से टीका न मिलने के कारण 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को सोमवार को भी टीका नहीं लगेगा। वहीं, 18 से 44 साल उम्र वर्ग में श्रमिक, बीमारियों से पीड़ित व्यक्ति, स्वास्थ्य कर्मियों के परिवार के सदस्यों को टीका लगेगा।

उधर, जिले में आज 326 कोविड पाजिटिव मामले आए हैं। इसी के साथ जिले में अब कुल मामले 42273 हो गए हैं। 383 ठीक होने के साथ अब 36978 ठीक हो गए हैं। एक्टिव केस 4280 हैं, जबकि आज 15 कोविड पाजिटिव मरीजों की मौत से जिले में मरने वालों की संख्या 1,015 हो गई है। 326 पाजिटिव मामलों में से 112 पटियाला शहर से, 20 नाभा से, 45 राजपुरा से, 45 समाना से, 09 समाना से, 28 ब्लाक भादसों से, 29 ब्लाक कौली से, 30 ब्लाक कालोमाजरा से, शुतराना से 22, हरपालपुर से 18 मामले आए हैं। जिला नोडल अधिकारी डा. सुमित सिंह ने बताया कि रविवार को धबलान, लौट, अजनौदा व ब्लॉक कालोमाजरा के गांव मंडवाल में माइक्रो कंटेनमेंट बनाया है। इसके अलावा समय पूरा होने के कारण राजपुरा के गणेश नगर में माइक्रो कंटेनमेंट हटा दी गई है। कोविड प्रभावित क्षेत्रों में स्थापित अब कुल 10 माइक्रो कंटेनमेंट एरिया हो गए हैं। इसमें एक बड़ा कंटेनमेंट है और नौ छोटे कंटेनमेंट हैं। जिले में आज स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने कोविड जांच के लिए करीब 2469 सैंपल लिए हैं। अब तक कोविड जांच के 6,05,400 नमूने लिए हैं. जिनमें से 42,273 कोविड पाजिटिव, 5,61,483 निगेटिव हैं। गांवों में बिना टेस्ट के इलाज नहीं करेंगे आरएमपी डाक्टर

सेहत विभाग ने गांवों में कार्यरत आरएमपी डॉक्टरों को निर्देश दिया कि बिना कोविड टेस्ट के मरीजों का इलाज न करें। इसलिए उन्होंने गांवों में काम करने वाले आरएमपी डाक्टरों को निर्देश दिया कि वे गाइडलाइंस के अनुसार कोविड के लक्षणों वाले मरीजों की जांच और इलाज सुनिश्चित करें। यहां लगेगा 44 साल तक के लोगों को टीका

त्रिपड़ी टाउन के सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सीनियर सेकेंडरी स्कूल माडल टाउन, माता कौशल्या अस्पताल, राधास्वामी सत्संग भवन, प्रताप नगर धर्मशाला, न्यू महिद्रा कालोनी में भिडी की चक्की, नाभा में राधास्वामी सत्संग भवन, अग्रवाल सभा, राजपुरा में सीनियर सेकेंडरी स्कूल महिदरगंज और समाना में राधास्वामी सत्संग भवन के अलावा अग्रवाल धर्मशाला।

chat bot
आपका साथी