सरकारी राजिंदरा अस्पताल में 24 घंटे में कोरोना से 31 मौतें

जिले में कोरोना वायरस के केस रोजाना बढ़ते जा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Apr 2021 11:59 PM (IST) Updated:Mon, 26 Apr 2021 11:59 PM (IST)
सरकारी राजिंदरा अस्पताल में 24 घंटे में कोरोना से 31 मौतें
सरकारी राजिंदरा अस्पताल में 24 घंटे में कोरोना से 31 मौतें

जागरण संवाददाता. पटियाला : जिले में कोरोना वायरस के केस रोजाना बढ़ते जा रहे हैं। बीते 24 घंटों के दौरान सरकारी राजिंदरा अस्पताल में 31 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है, इनमें से पटियाला के 14 व बाहरी राज्यों व जिलों के 17 मृतक शामिल हैं। कोरोना काल के दौरान 24 घंटों के दौरान मरने वाले कोरोना पीड़ित मरीजों का यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। मरने वालों में 14 जिले से संबंधित हैं और बाकी हरियाणा, दिल्ली समेत पंजाब के अन्य जिलों से संबंधित हैं। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि लेवल-3 के मरीजों की संख्या बढ़ी है और इसी कारण मौतों का आंकड़ा भी बढ़ गया है। चर्चा ये है कि रोजाना आ रहे शवों को संभालने में अस्पताल प्रशासन को दिक्कत आ रहा है। इसका कारण ये है कि कोविड के मरने वालों के अलावा आसपास के चार जिलों से विभिन्न कारणों से मरने वालों को भी पोस्टमार्टम के लिए यहीं लाया जाता है। हालांकि अस्पातल प्रशासन ने ऐसी किसी भी दिक्कत को नकारा है।

इस बारे में सरकारी मेडिकल कालेज प्रिसिपल डा. राजन सिगला ने बताया कि अस्पताल की मोर्चरी में मौजूद चैंबरों में 14, एसी रूम में 10, कोल्ड रूम में 30 शव रखने की क्षमता है। इसके बावजूद संकट वाली स्थिति पैदा होने पर मेडिकल कालेज के एनाटमी विभाग में एक ही समय में 100 शव रखे जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि मेडिकल कालेज में शव रखने के लिए तीन और कोल्ड रूम बनाए जा रहे हैं। जिसके बाद अस्पताल के पास शव रखने की क्षमता और बढ़ जाएगी।

वहीं, राजिदरा अस्पताल के कोविड आइसोलेशन की इंचार्ज सुरभि मलिक ने भी मोर्चरी में शव रखने को लेकर आ रही दिक्कत को सिरे से नकारा। उन्होंने कहा कि शवों को मोर्चरी में शाम छह से सुबह छह बजे तक ही रखा जाता है। बाकी समय के दौरान आने वाले शवों को तुरंत अंतिम संस्कार के लिए भेज दिया जाता है।

कोरोना वायरस के 440 नए केस मिले, 14 संक्रमितों की मौत

सोमवार को जिले में 440 कोरोना पाजिटिव मामले रिपोर्ट हुए। सिविल सर्जन डा. सतिदर सिंह ने कहा कि जिले में अब पाजिटिव मामलों की संख्या 30933 हो गई है, मिशन फतेह के अंतर्गत जिले के 403 अन्य मरीज कोविड से ठीक हो गए हैं। जिसके साथ जिले में कोविड से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अब 27118 हो गई है। जिले में इस समय एक्टिव मामले 3080 हैं। जिले में 14 अन्य कोविड पाजिटिव मरीजों की मौत होने से मौत की संख्या 740 हो गई है। आज आए मामलों में पटियाला शहर से 215 मरीज शामिल हैं। वहीं, आज सेहत विभाग ने 4115 सैंपल लिए। अब तक जिले में पांच लाख 23 हजार 470 सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से जिला पटियाला के 30 हजार 933 कोविड पाजीटिव, चार लाख 89 हजार 309 नेगेटिव और लगभग 2828 की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है।

chat bot
आपका साथी