डोर स्टैप वैक्सीनेशन मुहिम के तहत लगाए कैंप में 300 लोगों ने लगवाया टीका

डोर स्टैप वैक्सीनेशन मुहिम के तहत यहां सरहिद रोड स्थित नई अनाज मंडी में 18 प्लस वालों के लिए वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 07:04 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 07:04 PM (IST)
डोर स्टैप वैक्सीनेशन मुहिम के तहत लगाए कैंप में 300 लोगों ने लगवाया टीका
डोर स्टैप वैक्सीनेशन मुहिम के तहत लगाए कैंप में 300 लोगों ने लगवाया टीका

जागरण संवाददाता, पटियाला : डोर स्टैप वैक्सीनेशन मुहिम के तहत यहां सरहिद रोड स्थित नई अनाज मंडी में 18 प्लस वालों के लिए वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया। इस कैंप की शुरुआत वार्ड नंबर 14 के कौंसलर रिची डकाला ने करवाई। इस दौरान कौंसलर रिची डकाला ने कहा कि यूथ कांग्रेस राज्य के महासचिव मोहित मोहिदरा द्वारा डोर स्टैप वैक्सीनेशन मुहिम की शुरुआत की गई है। इस मुहिम के तहत अनाज मंडी में वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया। कैंप में आसपास के इलाके में रहने वाले 18 प्लस वालों ने वैक्सीन लगवाई। रिची डकाला ने कहा कि इस कैंप की खास बात यह रही कि कैंप में 18 प्लस वाले 300 नौजवान, जिनमें लड़के व लड़कियां शामिल थीं, ने वैक्सीन लगवाई। इसके अलावा कैंप में आने वाले लोगों को ट्रांसपोर्ट सुविधा भी मुहैया करवाई गई, ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न उठानी पड़े। कौंसलर रिची डकाला ने कहा कि लोगों को सीएचसी सेंटर, माता कौशल्या व राजिदरा अस्पताल में वैक्सीनेशन करवाने के लिए जाना पड़ता है। पर मोहित मोहिदरा द्वारा शुरू की गई डोर स्टैप वैक्सीनेशन मुहिम के तहत लोगों के घर के नजदीक ही वैक्सीनेशन की सुविधा मुहैया करवाई जा रही है। ताकि वैक्सीनेशन करवाने के लिए लोगों को घर से दूर न जाना पड़े। रिची डकाला ने कहा कि कैंप में लोगों को पंफलेट देकर अपने रिश्तेदार व दोस्तों को वैक्सीनेशन करवाने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान सिविल सर्जन डा. सतिदर सिंह के अलावा एसएमओ विकास गोयल व अंजना का कैंप में विशेष योगदान रहा। रिची डकाला ने कहा कि लोगों घबराने की जगह वैक्सीनेशन करवानी चाहिए। इस दौरान उन्होंने सेहत महकमे के अधिकारियों का धन्यवाद किया।

chat bot
आपका साथी