30 नए संक्रमित, दो पुरुषों की मौत

पटियाला सिविल सर्जन डा. हरीश मल्होत्रा ने बताया कि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 07:44 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 08:30 AM (IST)
30 नए संक्रमित, दो पुरुषों की मौत
30 नए संक्रमित, दो पुरुषों की मौत

जागरण संवाददाता, पटियाला :

सिविल सर्जन डा. हरीश मल्होत्रा ने बताया कि 850 रिपोर्ट में से 30 पाजिटिव आए हैं। 15 मरीज कोविड से ठीक होकर घर लौटे हैं। दो कोविड पाजिटिव मरीजों मौत होने के कारण अब तक 374 काल का ग्रास बन चुके हैं। अब एक्टिव मामलों की संख्या 299 है।

उन्होंने बताया कि 30 मामलों में से पटियाला शहर से 15, नाभा से तीन, राजपुरा से एक, समाना से दो, ब्लाक भादसों से तीन, ब्लाक हरपालपुर से एक, दूधनसाधां से दो और शुतराना से तीन संक्रमित मिले हैं। पटियाला शहर के पासी रोड, माडल टाउन, गिल एंक्लेव, गुरु नानक नगर, आनंद नगर बी, मिलिट्री कैंट, अर्बन एस्टेट फेज 2, पंजाबी बाग, बसंत विहार, सुखराम कालोनी, भादसों चुंगी, फुलकियां एंक्लेव, नाभा के संगतपुरा गली नंबर पांच, समाना के प्रताप कालोनी, राजपुरा के सुंदर एंक्लेव आदि स्थानों और गांवों से हैं।

मल्होत्रा ने बताया कि मरने वालों में पहला पटियाला शहर के सरहिद रोड स्थित बसंत विहार का 83 साल का पुरुष है। दूसरा ब्लाक दुधनसाधा के गांव बुराड़ का रहने 35 वर्षीय पुरुष है। सेहत विभाग की टीम ने 1050 के करीब सैंपल लिए, जिसमें से करीब 700 सैंपलों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है।

chat bot
आपका साथी