अब तक 1.30 लाख लोगों को लगा टीका, उत्साह बनाए रखें

कोविड टीकाकरन अभियान के तहत मंगलवार को जहां 7428 टीके लगाए गए वहीं जिला में टीके लगवाने वालों की संख्या 1.30 लाख से पार कर गई है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 08:51 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 08:51 PM (IST)
अब तक 1.30 लाख लोगों को 
लगा टीका, उत्साह बनाए रखें
अब तक 1.30 लाख लोगों को लगा टीका, उत्साह बनाए रखें

जागरण संवाददात, पटियाला : कोविड टीकाकरन अभियान के तहत मंगलवार को जहां 7428 टीके लगाए गए वहीं जिला में टीके लगवाने वालों की संख्या 1.30 लाख से पार कर गई है। हमें बस यही करना है। टीकाकरण की यही रफ्तार बनाए रखनी है। ऐसा करके ही हम कोरोना वायरस को मात दे सकते हैं। आज माता कौशल्या अस्पताल में चेयरमैन पीआरटीसी केके शर्मा नें अपनी पत्नी समेत टीका लगवाया। उधर, मंगलवार को जिले में 288 कोविड पाजिटिव केस आए हैं। जिसके साथ कुल पाजिटिव मामले 25,663 हो गए हैं। 288 में से पटियाला शहर से 185, नाभा से 13, राजपुरा से 16 व समाना से 8 केस हैं। 245 मरी•ा ठीक होने से 22,526 लोग ठीक हो चुके हैं। इस समय एक्टिव मामले 2496 हैं। आज पांच लोगों की मौत होने से मौत का आंकड़ा 646 पर जा पहुंचा है।

उधर, सिविल सर्जन डा. सतिदर सिंह ने बताया कि आज पांचवें दिन केंद्रीय टीम ने ब्लाक भादसों का दौरा किया और कोविड सैंपलिग का काम देखा। उसके बाद उन्होंने गांव लंग में कोविड टीकाकरन कैंप का निरीक्षण किया और पटियाला शहर के नेशनल स्पो‌र्ट्स इंस्टीट्यूट में लगे कंटेनमेंट एरिया को देखा। मौके पर सहायक सिविल सर्जन डा. परवीन पुरी और डा. सुमित सिंह भी साथ थे। यहां आज टीकाकरण कैंप

जिला टीकाकरण अधिकारी डा. वीनू गोयल ने बताया कि 14 अप्रैल को ब्लाक नाभा के 20, ब्लाक पटियाला के 15, ब्लाक शंभुकलां के 30, ब्लाक घनौर के 23, ब्लाक समाना के 19, ब्लाक पातड़ां के 20, ब्लाक सनौर के 23, ब्लाक भूनरहेड़ी के 26 और ब्लाक राजपुरा के 21 गांवों के सरकारी सेहत संस्थाओं सहित कुछ प्राईवेट अस्पतालों एवं संत कुटिया संत नगर, शिवमंदिर अर्बन अस्टेट फेस एक, राधेश्याम मंदिर अरबन अस्टेट फेस दो में कोविड टीकाकरण के कैंप लगाए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी