भादसों के माइक्रो कंटेनमेंट क्षेत्र में 251 लोगों की सैंपलिग, 11 पाजिटिव मिले

ब्लाक भादसों के गांव लौट अजनौदा और भादसों में लगातार बढ़ रहे कोरोना पाजिटिव मामलों के बाद इलाके में 251 लोगों की टेस्टिग की गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 07:34 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 07:34 PM (IST)
भादसों के माइक्रो कंटेनमेंट क्षेत्र में 251 
लोगों की सैंपलिग, 11 पाजिटिव मिले
भादसों के माइक्रो कंटेनमेंट क्षेत्र में 251 लोगों की सैंपलिग, 11 पाजिटिव मिले

जेएनएन, भादसों (पटियाला) : ब्लाक भादसों के गांव लौट, अजनौदा और भादसों में लगातार बढ़ रहे कोरोना पाजिटिव मामलों के बाद इलाके में 251 लोगों की टेस्टिग की गई। जिसके चलते अजनौदा में सात, भादसो के चार मरीज पाजिटिव आए हैं, जबकि गांव लौटे में कोई संक्रमित नहीं मिला। सीनियर मेडिकल अफसर डा. दविदरजीत कौर ने बताया कि माइक्रो कंटेनमेंट क्षेत्र में लगातार सैंपलिग की जा रही है और पाजिटिव मरीजों को होम आइसोलेट करके ही इलाज किया जा रहा है। माइक्रो कंटेनमेट गांवों की स्थिति का जायजा ले रहे नोडल अफसर डा. अमनदीप सिंह ने बताया कि सेहत विभाग की टीमों की तरफ से लोगों को कोविड-19 प्रति जागरूक किया जा रहा है ताकि उनके मन में डर निकल सके और वे खुद सैंपलिग और वैक्सीनेशन के लिए आगे आएं। इस दौरान सिविल प्रशासन की तरफ से नायब तहसीलदार कर्मजीत सिंह खटड़ा और सेहत कर्मियों की टीम में डा. भयइंद्र सिंह भुल्लर, डा. गुरप्रीत सिंह, महावीर सिंह बीईई, जरनैल सिंह एसआइ, सरबजीत कौर, कुलदीप सिंह, हरमीत सिंह, साबर खान और अन्य शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी