घटता संक्रमण : 110 दिन बाद कोविड के सिर्फ 23 केस मिले

कोरोना वायरस का असर धीरे धीरे कम होता जा रहा है। 110 दिन के बाद एक दिन में सबसे कम 25 केस रिपोर्ट हुए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 07:22 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 08:06 PM (IST)
घटता संक्रमण : 110 दिन बाद कोविड के सिर्फ 23 केस मिले
घटता संक्रमण : 110 दिन बाद कोविड के सिर्फ 23 केस मिले

जागरण संवाददाता, पटियाला : कोरोना वायरस का असर धीरे धीरे कम होता जा रहा है। 110 दिन के बाद एक दिन में सबसे कम 25 केस रिपोर्ट हुए। इससे पहले 23 फरवरी को 25 केस आए थे। सिविल सर्जन के अनुसार जिले में सोमवार को 25 केस मिले, वहीं पांच लोगों ने कोरोना से दम तोड़ा। इसी के साथ जिले में पाजिटिव मामलों की संख्या 48035 हो गई है। आज 95 और मरीज स्वस्थ होने के साथ जिले में अब स्वस्थ होने वालों की संख्या 45996 हो गई है। इस समय एक्टिव मामले 726 और पांच मौतों के साथ मौतों की संख्या 1313 हो गई है। आज मिले 25 पाजिटिव केसों में से पटियाला शहर से चार, नाभा से दो, समाना से तीन, राजपुरा से दो, ब्लाक भादसों से चार, ब्लाक कौली से एक, ब्लाक कालोमाजरा से दो, ब्लाक हरपालपुर से एक, ब्लाक शुतराना से पांच और ब्लाक दुधणसाधां से एक केस मिला। उधर, छुट्टी के बावजूद 3942 लोगों ने टीका लगवाया। आज 18 व 45 प्लस को लगेगा टीका

पटियाला शहर के सरकारी ग‌र्ल्स स्कूल माडल टाउन, भाई हकीकत राय स्कूल, कम्युनिटी मेडिसन विभाग राजिदरा अस्पताल, कम्युनिटी हाल पुलिस लाइन, गुरुद्वारा साहिब मोती बाग, नाभा के एमपीडब्ल्यू स्कूल, राजपुरा में बहावलपुर भवन, समाना में अग्रवाल धर्मशाला, घनौर में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, ब्लाक हरपालपुर के गांव हरपालपुर के गुरुद्वारा साहिब, ब्लाक कालोमाजरा के गांव कालोमाजरा में सरकारी स्कूल, ब्लाक कौली के गांव कौली गुरुद्वारा साहिब, ब्लाक भादसों में गांव भादसों के हरीहर मंदिर, ब्लाक दूधनसाधां के कस्बा सनौर में मंदिर और देवीगढ़ की रविदास धर्मशाला, ब्लाक शुतराना के अधीन गांव शुतराना के गुरुद्वारा साहिब और पातड़ां में गुरुद्वारा साहिब में टीके लगेंगे। वहीं, 18 से 44 साल वालों को पटियाला शहर के गुआर्ड यूनिट तारापुर एन्क्लेव में टीके लगेंगे। इसके अलावा को वैक्सीन की दूसरी डोज अनेकसी कम्युनिटी सेहत केंद्र माडल टाउन में लगेगी। फतेहगढ़ साहिब में आठ नए केस मिले

संवाद सहयोगी, फतेहगढ़ साहिब : जिले में सोमवार को कोरोना के आठ नए केस मिले। सिविल सर्जन डा. महिदर सिंह ने बताया कि अब तक 8,543 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके है, जिनमें से 8,134 लोगों ने कोरोना को मात भी दी है। अब तक 255 लोग कोरोना से जिदगी की जंग हार चुके हैं और एक्टिव केसों की संख्या 154 है। क‌र्फ्यू का उल्लंघन करने वालों पर केस

जागरण संवाददाता पटियाला : थाना कोतवाली के अंतर्गत आते सनौरी अड्डा इलाके में क‌र्फ्यू के दौरान रविवार को करीब 12 लोग बिना मास्क घूम रहे थे। पुलिस को देख सभी फरार हो गए। इस मामले में एएसआइ हरशरनवीर सिंह के बयान पर अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी