पटियाला में 226 सेहत स्टाफ और फ्रंटलाइन वर्करों को लगी वैक्सीन

कोविड टीकाकरण मुहिम के दौरान वीरवार को 226 सेहत स्टाफ और फ्रंटलाइन वर्करों को कोविशील्ड कोविड वैक्सीन का टीका लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Feb 2021 08:19 PM (IST) Updated:Thu, 11 Feb 2021 08:19 PM (IST)
पटियाला में 226 सेहत स्टाफ और फ्रंटलाइन वर्करों को लगी वैक्सीन
पटियाला में 226 सेहत स्टाफ और फ्रंटलाइन वर्करों को लगी वैक्सीन

जागरण संवाददाता, पटियाला : कोविड टीकाकरण मुहिम के दौरान वीरवार को 226 सेहत स्टाफ और फ्रंटलाइन वर्करों को कोविशील्ड कोविड वैक्सीन का टीका लगाया गया। सिविल सर्जन डा. सतिदर सिंह और जिला टीकाकरण अफसर डा. वीनू गोयल ने बताया कि वीरवार को जिले के 11 सरकारी अस्पतालों में 51 सेहत स्टाफ और 175 फ्रंट लाइन वर्करों को कोविशील्ड कोविड वैक्सीन के टीके लगाए गए। इसके साथ जिला में अब तक कोविड वैक्सीन के टीके लगवाने वालों की संख्या 6201 हो गई है। वीरवार को माता कौशल्या अस्पताल में सिविल सर्जन डा. सतिदर सिंह की मौजूदगी में गुरिदर सिंह ढिल्लों आइपीएस, आइजीपी कम इलेक्शन आब्जर्वर की तरफ से कोविशीलड कोविड वैक्सीन का टीका लगवाया गया। 15 कोविड पाजिटिव मामलों की पुष्टि

वीरवार को जिले में 15 कोविड पाजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है। सिविल सर्जन डा. सतिदर सिंह ने बताया कि जिले में प्राप्त 2242 के करीब रिपोर्टों में से 15 कोविड पाजिटिव पाए गए हैं, जिसके साथ जिले में पाजीटिव मामलों की संख्या 16,546 हो गई है, मिशन फतेह के अंतर्गत जिले के 31 अन्य मरीज कोविड से ठीक हो गए हैं। जिले में कोविड से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अब 15,914 हो गई है। जिले में इस समय एक्टिव मामलों की संख्या 124 है।

सेहत विभाग की टीमें से तरफ से जिले में 2760 के करीब कोविड जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं। डा. सतिदर सिंह ने बताया कि अब तक जिले में कोविड जांच संबंधी 3,35,840 सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से जिला पटियाला के 16,546 कोविड पाजिटिव, 3,15,480 नेगेटिव और लगभग 3414 की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। (कोरोना मीटर - पटियाला)

नए संक्रमित - 15

कुल संक्रमित - 16,546

मौत के नए मामले - 00

कुल मौतें - 506

अब तक स्वस्थ -- 15,914

एक्टिव केस - 124

chat bot
आपका साथी