जिले में 219 सेहत और फ्रंट लाइन वर्करों को लगा टीका

कोविड टीकाकरण मुहिम के दूसरे फेज के दूसरे दिन वीरवार को जिले में 219 सेहत और फ्रंटलाइन वर्करों ने कोविशील्ड वैक्सीन लगवाई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Feb 2021 06:09 PM (IST) Updated:Thu, 04 Feb 2021 06:09 PM (IST)
जिले में 219 सेहत और फ्रंट 
लाइन वर्करों को लगा टीका
जिले में 219 सेहत और फ्रंट लाइन वर्करों को लगा टीका

जागरण संवाददाता, पटियाला : कोविड टीकाकरण मुहिम के दूसरे फेज के दूसरे दिन वीरवार को जिले में 219 सेहत और फ्रंटलाइन वर्करों ने कोविशील्ड वैक्सीन लगवाई। जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डा. सतिदर सिंह और जिला टीकाकरण अफसर डा. वीनू गोयल ने बताया कि वीरवार को जिले के 11 सरकारी अस्पतालों में 219 कोविशील्ड वैक्सीन के टीके लगाए गए। जिनमें से 123 सेहत स्टाफ और 96 फ्रंट लाइन वर्कर शामिल हैं। सिविल सर्जन डा. सतिदर सिंह और जिला टीकाकरण अफसर डा. वीनू गोयल की तरफ से एसएसपी विक्रमजीत दुग्गल की मौजूदगी में पुलिस लाइन अस्पताल में पुलिस मुलाजिमों को टीके लगाने के काम की शुरुआत हुई। इसके तहत वीरवार को पहले दिन पुलिस लाइन अस्पताल में 61 पुलिस मुलाजिमों की तरफ से कोविड वैक्सीन लगाई गई। एक संक्रमित की मौत, 12 नए मरीज मिले

जिले में 12 कोविड पाजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है, जबकि एक कोरोना पाजिटिव व्यक्ति की मौत हो गई है। सिविल सर्जन डा. सतिदर सिंह ने बताया कि आज मिले 12 संक्रमितों के साथ ही अब जिले में कुल संक्रमित 16,447 हो गए हैं। वहीं, आज 31 मरीज स्वस्त हुए। इसी के साथ टीक होने वालों की संख्या 15,793 हो गई है। इस समय जिले में 148 एक्टिव मरीज हैं। आज आए मामलों में पटियाला शहर से 10, भादसों से एक और ब्लाक हरपालपुर से एक केस रिपोर्ट हुआ। आज जिस मरीज की मौत हुई वह पटियाला के सरहंदी गेट का रहने वाला 59 साल का पुरुष था। उसे हाइपरटेंशन की बीमारी थी और राजिदरा अस्पताल में दाखिल था। वहीं, सेहत विभाग ने आज 1150 के करीब सैंपल जांच के लिए लिए।

chat bot
आपका साथी