20 नए पाजिटिव, 121 ठीक होकर घर लौटे

पटियाला सिविल सर्जन डा. हरीश मल्होत्रा ने बताया कि 1295 के करीब रिपोर्ट में से 20 नए संक्रमित आए हैं। अब तक 12565 संक्रमितों की संख्या हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 01:31 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 01:31 PM (IST)
20 नए पाजिटिव, 121 ठीक होकर घर लौटे
20 नए पाजिटिव, 121 ठीक होकर घर लौटे

जेएनएन, पटियाला : सिविल सर्जन डा. हरीश मल्होत्रा ने बताया कि 1295 के करीब रिपोर्ट में से 20 नए संक्रमित आए हैं। अब तक 12,565 संक्रमितों की संख्या हो गई है। मिशन फतेह के अंतर्गत 121 मरीज कोविड से ठीक हो गए हैं, जिससे 11,874 ठीक होकर घर पहुंच चुके हैं। उन्होंने बताया कि 20 मामलों में से पटियाला शहर से आठ, समाना से एक, नाभा से एक, ब्लाक भादसों से तीन, ब्लाक कौली से एक, ब्लाक हरपालपुर से एक, दुधनसाधा से तीन और शुतराना से दो पाजिटिव शामिल हैं। मल्होत्रा ने बताया कि पटियाला शहर के आनंद नगर बी, अमन नगर, कश्मीरी तोबा, जुझार नगर, अर्जुन नगर, तफ्फजलपुरा, समाना से आनंद कालोनी, नाभा से बैंक स्ट्रीट आदि स्थानों और गांवों से पाए गए हैं। वीरवार को जिले में किसी भी कोविड पाजिटिव मरीज की मौत नहीं हुई है। सेहत विभाग की टीम से तरफ से 1470 के करीब कोविड जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं, जिससे 1,86,215 सैंपल लिए जा चुके हैं। पटियाला के 12,565 कोविड पाजिटिव, 1,72,500 नेगेटिव और लगभग 750 की रिपोर्ट आनी बाकी है।

chat bot
आपका साथी