पैर पसार रहा डेंगू, एक ही दिन में 17 केस मिले

जिले में अब कोविड के केस कम हो गए हैं लेकिन डेंगू तेजी से पैर पसारने लगा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 06:50 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 06:50 PM (IST)
पैर पसार रहा डेंगू, एक ही दिन में 17 केस मिले
पैर पसार रहा डेंगू, एक ही दिन में 17 केस मिले

जागरण संवाददाता, पटियाला : जिले में अब कोविड के केस कम हो गए हैं लेकिन डेंगू तेजी से पैर पसारने लगा है। आज एक साथ 17 केस मिले। इसी के साथ जिले में कुल 46 केस हो गए हैं। सिविल सर्जन डा. प्रिस सोढी व जिला एपिडिमोलोजिस्ट डा. सुमित सिंह ने बताया कि डेंगू के मामलों में पिछले दो दिन में तेजी आई है। अब जिले में डेंगू के कुल केस 46 हो गए हैं। अज नए केस पटियाला शहर, राजपुरा और कालोमाजरा इलाकों से आए हैं। आज ड्राई-डे के अधीन 26,488 घरों की चेकिग की, 485 स्थानों पर लारवा मिला और उसे नष्ट करवाया है। उनकी टीमों के साथ गई नगर निगम की टीमों ने 15 लोगों के चालान काटे हैं।

उधर, जिला टीकाकरण अफसर डा. वीनू गोयल ने बताया कि कोविड टीकाकरण कैंपों में आज 8152 लोगों ने टीके लगवाए हैं। इसी के साथ जिले में कुल टीका लगवाने वालों की संख्या 12,55,176 हो गई है। आज जिले में प्राप्त हुईं 2097 कोविड रिपोर्टों में से दो कोविड के पाजिटिव मरीज आए हैं। दोनों में से एक कौली और दूसरा कालोमाजरा का है। अब तक कुल पाजिटिव मामले 48,873 हैं। ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 47505 हो गई है। इस समय एक्टिव मामले 15 रह गए हैं और आज किसी भी कोविड मरीज की मौत नहीं हुई है। सेहत विभाग की टीमें ने आज 2121 के करीब कोविड जांच के लिए सैंपल लिए, अब तक कोविड जांच के लिए 9,47,941 सैंपल लिए जा चुके हैं। जिनमें जिले के 48871 कोविड पाजिटिव व 8,97,705 निगेटिव हैं।

chat bot
आपका साथी